Banka News: कटोरिया जंगल में मारा गया बांका का खूंखार नक्सली, सिर पर था 1 लाख रुपये का इनाम
कटोरिया थाना क्षेत्र के कलौथर जंगल में पुलिस और एसटीएफ की टीम के साथ नक्सलियों की मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में एक लाख के इनामी नक्सली रमेश टुड्डू उर्फ टेटुआ मारा गया। उसके पास से एक कार्रबाइन भी बरामद हुई है। मृतक नक्सली पर जमुई जिले के विभिन्न थानों में 11 मामले दर्ज हैं। फिलहाल जमुई में नक्सली संगठन का एरिया कमांडर बताया जाता है।

जागरण टीम, बांका/कटोरिया। जिले के कटोरिया थाना क्षेत्र के कलौथर जंगल में पुलिस व एसटीएफ टीम के साथ नक्सलियों का मुठभेड़ हो गया। इस मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया है।
मृत नक्सली की पहचान स्थानीय बूढ़ी घाट निवासी मटरू टुड्डू के 35 वर्षीय पुत्र रमेश टुड्डू उर्फ टेटुआ के रुप में हुई है। मृतक के पास से एक कार्रबाइन भी बरामद हुई है।
घटना की सूचना पर पुलिस कप्तान उपेन्द्रनाथ वर्मा कटोरिया सदर अस्पताल पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेजने का आदेश दिया है।
मृत नक्सली पर एक लाख रुपये का इनाम था। उस पर जमुई जिले के विभिन्न थानों में 11 मामले दर्ज हैं। फिलहाल जमुई में नक्सली संगठन का एरिया कमांडर बताया जाता है।
एसटीएफ काे मिली थी यह सूचना
जानकारी के अनुसार एसटीएफ काे सूचना मिली थी कि उक्त नक्सली कलोथर जंगल में छिपा हुआ है। इसके बाद कटोरिया थानाध्यक्ष अरविंद राय के ने नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर छापामारी के लिए पुलिस पहुंची।
इस क्रम में बूढी घाट व कलोथर जंगल में पुलिस को देखकर नक्सलियों ने गोलीबारी की। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई। सीने व माथे पर गोली लगने से नक्सली ढेर हो गया।
बाद में देर शाम जख्मी समझकर नक्सली को पुलिस ने इलाज के लिए कटोरिया रेफरल अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सक ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया।
सूचना के बाद एसपी उपेन्द्रनाथ वर्मा सहित अन्य पुलिस बल कटोरिया रेफरल अस्पताल पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया है।
एसपी ने कहा कि पुलिस मुठभेड़ में उक्त नक्सली मारा गया है। उस पर जमुई जिले में अलग-अलग प्रकार के 11 केस दर्ज है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
यह भी पढ़ें-
'जब कोई नक्सली मारा जाता है तो कोई भी खुश नहीं होता', छत्तीसगढ़ में बोले अमित शाह
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।