Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kodarma News: कोडरमा में मौत के कुएं ने छीन ली जिंदगियां, पंप सेट निकालने उतरे दो युवकों की गई जान

    Updated: Sat, 10 May 2025 12:19 PM (IST)

    कोडरमा के नवलशाही थाना क्षेत्र में कुएं से डीजल पंप सेट निकालने के दौरान दो दोस्तों की मौत हो गई। शादी समारोह के बाद पंप निकालने गए बहादुर राणा का पैर फिसल गया। उसे बचाने उतरे सुरेंद्र साव की भी कुएं में जहरीली गैस के कारण जान चली गई। राहुल नामक एक अन्य युवक की जान बच गई उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है।

    Hero Image
    पंप सेट निकालने को कुएं में उतरे दो दोस्तों की मौत

    संवाद सूत्र, मरकच्चो (कोडरमा)। नवलशाही थाना क्षेत्र के पुरनानगर में गुरुवार रात कुएं में गिरे डीजल पंप सेट को निकालने के दौरान दो दोस्तों की मौत हो गई, जबकि तीसरे युवक को सुरक्षित बाहर निकाला गया। युवकों की मौत की वजह कुएं में जहरीली गैस बताया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंप सेट निकालते समय हादसा

    पुरनानगर में शादी समारोह के लिए कुएं में डीजल पंप लगाया गया था। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद 28 वर्षीय बहादुर राणा, 27 वर्षीय सुरेंद्र साव व 25 वर्षीय राहुल राणा पंप सेट खोलने गए।

    बहादुर राणा पंप सेट खोल रहा था, तभी उसका पैर फिसल गया। इससे वह पंप सेट के साथ कुएं में गिर गया। यह देख उसे बचाने के लिए उसका दोस्त सुरेंद्र साव भी कुएं में उतर गया।

    थोड़ी देर तक दोनों कुएं से बाहर नहीं निकले तो राहुल ने शोर मचाया, जिससे लोग इकट्ठा हुए। इसके बाद राहुल भी कुएं में उतरा तो वापस नहीं आया। वहीं गांव वालों ने इसकी सूचना नवलशाही थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही नवलशाही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और ग्रामीणों ने युवकों को रस्सी के सहारे कुएं से बाहर निकाला।

    दो युवकों की मौत

    स्वजन युवकों को सदर अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने दोनों युवक बहादुर राणा तथा सुरेंद्र साव को मृत घोषित कर दिया। वहीं, इलाज के बाद राहुल की हालत खतरे से बाहर है।

    शुक्रवार की सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव स्वजन को सौंप दिया गया। ग्रामीणों के अनुसार, कुएं में जहरीली गैस से दम घुटने से दोनों की मौत हुई। घटना के बाद गांव में मातम छा गया है और स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल है।

    ये भी पढ़ें

    Giridih News: तीन बच्चों को लेकर कुएं में कूदी मां, तीनों मासूम की मौत; महिला की हालत गंभीर

    आदित्यपुर थाने में आरोपित ने की आत्महत्या, कंबल के टुकड़े से बनाया फंदा; परिजनों ने किया हंगामा

    comedy show banner