Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Giridih News: तीन बच्चों को लेकर कुएं में कूदी मां, तीनों मासूम की मौत; महिला की हालत गंभीर

    By Anandit SharmaEdited By: Divya Agnihotri
    Updated: Sat, 10 May 2025 11:57 AM (IST)

    देवरी के खसलोडीह गांव में पारिवारिक कलह के चलते एक मां ने अपने तीन मासूम बच्चों के साथ कुएं में छलांग लगा दी। इस हृदयविदारक घटना में तीनों बच्चों की मौत हो गई जबकि मां गंभीर रूप से घायल है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। देवरी कुआं डूबने से तीन मासूम की मौत ने पूरे इलाके को सदमे में डाल दिया है।

    Hero Image
    बच्चों के डूबने की खबर मिलने के बाद जुटी लोगों की भीड़

    संवाद सहयोगी, देवरी (गिरिडीह)। देवरी थाना के खसलोडीह गांव में एक लोमहर्षक घटना में तीन मासूमों की मौत हो गई वहीं मां गंभीर है। कुएं में डूबने से यह हादसा हुआ। शुक्रवार दोपहर पारिवारिक झगड़े से तंग आकर 28 वर्षीय आरती देवी ने अपनी दो पुत्री व एक पुत्र को लेकर कुएं में छलांग लगा दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्रामीणों ने महिला को बचाया

    ग्रामीणों को जानकारी हुई तो मां को बचा लिया गया, जबकि छह वर्षीय पुत्र अविनाश कुमार, तीन वर्षीय पुत्री रानी व दो वर्षीय पुत्री फूल कुमारी को लोग नहीं बचा पाए। घर में कवल सास थी, जबकि पति सोनू चौधरी बाहर था।

    गंभीर बेहोशी की हालत में महिला को कुएं से निकालकर गांव के लोगों ने इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया। घटना की सूचना के बाद गावां इंस्पेक्टर पास्कल टोप्पो, देवरी थाना के एसआइ रिशु सिन्हा घटनास्थल पर पहुंचकर उक्त तीनों मासूम बच्चों के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया।

    घटना को लेकर मृतक बच्चों की दादी का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं, पति सोनू चौधरी पत्नी का इलाज गिरिडीह में करवा रहा है। गांव में मातम छाया हुआ है।

    शादी में शामिल होने गया था महिला का पति

    मृतक बच्चे की दादी ने बताया कि बेटा शादी समारोह में भाग लेने बाहर गया था। दोनों देवरानी-जेठानी और वे घर में थी। शुक्रवार को घर में कोई लड़ाई-झगड़ा नहीं हुआ था। उन्होंने कहा बहु ने कुएं में कूदकर आत्महत्या का प्रयास क्यों किया, पता नहीं। यह कहकर दादी रोने लगी।

    उन्होंने बताया कि बेटा हैदराबाद में मजदूरी करता है। यहां आकर शुक्रवार को ही शादी में शामिल होने के लिए गया था। इस बीच वह खाना खाकर सो गई। सोकर उठी और बहू की खोजबीन करने लगी।

    अचानक गांव के लोगों ने घटना की जानकारी दी। कुएं के पास गए तो दिखा कि तीनों बच्चों के साथ मेरी बड़ी बहू भी कुएं में है। लोगों ने सभी को निकाला। तीनों बच्चों की मौत हो गई थी और बहू बेहोशी की हालत में थी। पड़ोस के लोग बहू को इलाज के लिए ले गए।

    परिवारिक विवाद बना वजह

    ग्रामीणों ने दबी जुआन से बोला कि पारिवारिक विवाद के बाद महिला ने बच्चों के साथ यह आत्मघाती कदम उठाया। हालांकि, सार्वजनिक तौर पर लोग यह नहीं बता रहे। पति सोनू चौधरी घर पर नहीं था। लोग बता रहे हैं वह पत्नी को इलाज करवाने गया हुआ है।

    इस बाबत देवरी थाना एसआइ रिशु सिन्हा ने बताया कि प्रथम दृष्टया कुएं में डूबकर मौत होने की घटना लग रही है। सच्चाई क्या है, यह तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने और पुलिस अनुसंधान के बाद ही सामने आएगा।

    खबर लिखे जाने तक थाना में इस हादसा को लेकर किसी ने कोई आवेदन नहीं दिया था। गंभीर महिला आरती देवी का मायका जमुआ थाना क्षेत्र के लताकी गांव में है।

    ये भी पढ़ें

    आदित्यपुर थाने में आरोपित ने की आत्महत्या, कंबल के टुकड़े से बनाया फंदा; परिजनों ने किया हंगामा

    जीएसटी घोटाले में ED का बड़ा एक्शन, जुगसलाई के कारोबारी विक्की भालोटिया को किया गिरफ्तार