Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोडरमा से रेमा तक दौड़ा विद्युत इंजन

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 20 May 2019 06:31 AM (IST)

    कोडरमा-गिरिडीह रेलखंड के कोडरमा से रेमा स्टेशन तक 56 किलोमीटर विद्युतीकरण का कार्य पूर्ण हो गया है। रविवार के अहले सुबह कोडरमा रेलवे स्टेशन से 3.35 बजे स्टेशन प्रबंधक एमके सिंह ने रेमा के लिए इंजन संख्या 4502 को रवाना किया। उक्त ट्रेन 20 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चली और पुन रेमा से 6.45 बजे कोडरमा पहुंची।

    कोडरमा से रेमा तक दौड़ा विद्युत इंजन

    झुमरीतिलैया (कोडरमा): कोडरमा-गिरिडीह रेलखंड के कोडरमा से रेमा स्टेशन तक 56 किलोमीटर विद्युतीकरण का कार्य पूर्ण हो गया है। रविवार के अहले सुबह कोडरमा रेलवे स्टेशन से 3.35 बजे स्टेशन प्रबंधक एमके सिंह ने रेमा के लिए इंजन संख्या 4502 को रवाना किया। उक्त ट्रेन 20 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चला और पुन: रेमा से 6.45 बजे कोडरमा पहुंचा। इस तरह सफलता पूर्वक विद्युत इंजन से सफलतापूर्वक ट्रायल किया गया। वर्तमान में डीजल इंजन के जरिए इस खंड पर 50 किलोमीटर प्रतिघंटा से परिचालन हो रहा है। इस मौके पर सीनियर सेक्शन इंजीनियर टीआरडी गझंडी देवनाथ, सहायक अभियंता, सीनियर विद्युत अभियंता आरई के मुकेश कुमार, एलआई धनबाद आदि मौजूद थे। बताते चलें कि कोडरमा-गिरिडीह रेलखंड अंतर्गत कोडरमा से महेशमुंडा तक परिचालन हो रहा है। 20 मई तक पहली पाली में ट्रेन कोवार तक चल रहा है, जबकि दूसरी पाली में ट्रेन को विद्युतीकरण को लेकर रद किया गया है। कोडरमा से रेमा तक विद्युतीकरण का कार्य पूर्ण होने पर रेलवे में खुशी है और शीघ्र ही इस खंड पर सीआरएस कराकर विद्युतीकरण के तहत ट्रेन का परिचालन होगा। वहीं 21 मई के बाद रेमा से महेशमुंडा तक विद्युतीकरण का कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। वहीं दूसरी ओर कोडरमा-बरकाखाना रांची रेल लाइन अंतर्गत कोडरमा से हजारीबाग टाउन विद्युतीकरण का कार्य हो गया है। दिसंबर माह तक बरकाखाना तक विद्युतीकरण कार्य पूर्ण होगा। वर्तमान में रांची से प्रत्येक शनिवार की रात्रि में बरकाखाना, हजारीबाग टाउन, कोडरमा, गया के रास्ते पटना के लिए वातानुकूलित ट्रेन का परिचालन हो रहा है। वहीं रांची से आरा के लिए भी सप्ताह मे एक दिन ट्रेन का परिचालन इसी रुट से हो रहा है। रेलवे के द्वारा हजारीबाग टाउन स्टेशन से देश के विभिन्न राज्यों के लिए ट्रेन चलाने की योजना भी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें