Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चुनाव से पहले बड़ी गड़बड़ी आई सामने, 19 हजार वोटरों का फोटो एक जैसा; अब भेजा जा रहा नोटिस

    By Ajeet KumarEdited By: Aysha Sheikh
    Updated: Sat, 09 Dec 2023 01:34 PM (IST)

    Koderma News चुनाव से पहले बड़ी गड़बड़ी सामने आई है। आयोग चुनाव को लेकर सतर्क है। स्वच्छ व पारदर्शी वोटर लिस्ट तैयार की जा रही है। इसी दौरान कोडरमा विधानसभा में 21774 ऐसे वोटरों को चिह्नित किया गया है जिनके फोटो नाम व पते एक जैसे हैं। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से पीएसई व डीएसई वाले वोटरों की पहचान हो पा रही है।

    Hero Image
    चुनाव से पहले बड़ी गड़बड़ी आई सामने, 19 हजार वोटरों का फोटो एक जैसा; अब भेजा जा रहा नोटिस

    संवाद सहयोगी, कोडरमा। आगामी चुनाव को लेकर स्वच्छ व पारदर्शी वोटर लिस्ट तैयार किया जा रहा है। इस बार वोटर लिस्ट में किसी तरह की त्रुटि की गुंजाइश न हो, इसके लिए सुधार के हर उपाय किए जा रहे हैं। कोडरमा विधानसभा में 21774 ऐसे वोटरों को चिह्नित किया गया है, जिनके फोटो, नाम व पते एक जैसे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इनमें 19 हजार वोटरों का फोटो एक जैसा है। सुधार के लिए चुनाव आयोग के दिशानिर्देश पर सभी को नोटिस जारी किया जा रहा है। 15 दिनों के अंदर इन वोटरों के फोटो व अन्य सुधार करने के प्रयास किए जा रहे हैं। चुनाव आयोग द्वारा तैयार किए गए एप के जरिए ऐसे वोटरों की पहचान फोटो के माध्यम से की गई।

    आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की ली गई मदद

    आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से पीएसई (फोटो सिमिलर इंट्री) व डीएसई (डेमोग्राफी सिमिलर इंट्री) वाले वोटरों की पहचान हो पा रही है। इससे वोटर लिस्ट में सुधार की संभावना बढ़ी है। पूर्व में मतदाता सूची में त्रुटियों के कारण वोटरों को वोट के दौरान कई तरह की परेशानियों का सामना बूथों पर करना पड़ता था, लेकिन इन सुधारों के बाद जहां वोटरों की समस्या दूर होगी, वहीं वोटिंग प्रतिशत में भी इजाफा होगा।

    फोटो व अन्य सुधार को लेकर अनुमंडल कार्यालय में सभी अंचल के कर्मियों को लगाया गया है। सभी संबंधित वोटरों को स्पीड पोस्ट द्वारा नोटिस भेजा जा रहा है, जिन्हें 15 दिनों के अंदर आपत्ति दर्ज कराकर मामले के निराकरण करने को कहा जा रहा है। बीएलओ स्तर से अंतिम रूप से सत्यापन किया जाएगा।

    ये भी पढ़ें -

    Dhanbad News: उपराष्ट्रपति के आगमन पर दो घंटे तक वाहनों के प्रवेश पर रोक, मार्ग में किया गया परिवर्तन

    हेमंत सरकार ने किया सपना साकार, आदिवासी छात्र को लंदन से मिली पीजी की डिग्री, सीएम का जताया आभार