Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dhanbad News: उपराष्ट्रपति के आगमन पर दो घंटे तक वाहनों के प्रवेश पर रोक, मार्ग में किया गया परिवर्तन

    By Jagran NewsEdited By: Aysha Sheikh
    Updated: Sat, 09 Dec 2023 12:41 PM (IST)

    Dhanbad News कल उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ धनबाद आ रहे हैं। प्रशासन अलर्ट मोड में है। इस दौरान दो घंटे तक शहर में वाहनों का प्रवेश नहीं होगा। कईयों का मार्ग भी बदला गया है। सड़क के दोनों ओर वाहन पड़ाव भी नहीं रहेगा। यह भी स्पष्ट किया गया है कि रास्ते में गाड़ियां खड़ी करने वाले चालक एवं मालिकों पर विधि-सम्मत कार्रवाई की जाएगी।

    Hero Image
    Dhanbad News: उपराष्ट्रपति के आगमन पर दो घंटे तक वाहनों के प्रवेश पर रोक, मार्ग में किया गया परिवर्तन

    जागरण संवाददाता, धनबाद। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ रविवार को धनबाद में रहेंगे। उपराष्ट्रपति यहां शाम पांच बजे से आइआइटी आइएसएम के 43वें दीक्षांत समारोह में 2022-23 बैच के छात्रों के बीच डिग्रियां बांटेंगे। उनके आगमन और सुरक्षा कारणों को देखते हुए सुगम यातायात के लिए शहर के मार्ग में परिवर्तन किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दो घंटे तक शहर में वाहनों का प्रवेश नहीं होगा। कईयों का मार्ग भी बदला गया है। गिरिडीह-जामताड़ा की ओर से धनबाद, सिंदरी की तरफ से गोविंदपुर होते हुए धनबाद और पश्चिम बंगाल की ओर से धनबाद आने वाले भारी वाहनों के लिए नो एंट्री प्वाइंट बनाए गए हैं। यह नो एंट्री रविवार संध्या चार बजे से प्रभावी रहेगी।

    इसके साथ ही बरटांड़ बस स्टैंड एवं धनबाद रेलवे स्टेशन से चलने वाली सभी यात्री बसें अस्थाई बस स्टैंड कुर्मीडीह मोड़-बिरसा मुंडा पार्क के पास सुबह नौ से रात्रि नौ बजे तक चलेंगी। इनका शहर के अंदर प्रवेश निषेध रहेगा। उपराष्ट्रपति का कारकेड आगे बढ़ने के बाद आवश्यकतानुसार रास्ता खोल दिया जाएगा।

    किसान चौक बरवाअड्डा थाना से बराकर ब्रिज मैथन ओपी तक कारकेड के आवागमन के दौरान सामान्य यातायात पर सामयिक पाबंदी लगाई जाएगी। सड़क के दोनों ओर वाहन पड़ाव वर्जित रहेगा। किसान चौक से मेमको मोड़, सिटी सेंटर, लुबी सर्कुलर रोड़, रणधीर वर्मा चौक, पुलिस लाइन होते हुए आइआइटी आइएसएम गेट सरायढेला थाना मोड़ तक कारकेड के आवागमन पर सामान्य यातायात पर पाबंदी रहेगी।

    सड़क के दोनों ओर वाहन पड़ाव भी नहीं रहेगा। यह भी स्पष्ट किया गया है कि रास्ते में गाड़ियां खड़ी करने वाले चालक एवं मालिकों पर विधि-सम्मत कार्रवाई की जाएगी।

    उपराष्ट्रपति के आगमन पर मार्ग परिवर्तन

    •  गिरिडीह-जामताड़ा से धनबाद आने वाले वाहनों के लिए नो एंट्री प्वाइंट : चलकरी तोपचांची थाना, डोमनपुर राजगंज थाना, लटानी पूर्वी टुंडी थाना, तिलावनी मोड़ टुंडी थाना एवं विजय सिंह पेट्रोल पंप बरवाअड्डा थाना। नो एंट्री शाम चार बजे।
    •  सिंदरी से गोविंदपुर होते हुए धनबाद आने वाले वाहनों के लिए नो एंट्री प्वाइंट : बड़ा नवाटांड़ गोविंदपुर थाना और करमाटांड़ धोखरा पलानी बलियापुर थाना। नो एंट्री शाम चार बजे।
    • पश्चिम बंगाल से धनबाद आने वाले वाहनों के लिए नो एंट्री प्वाइंट : बराबर ब्रिज मैथन ओपी, दुर्गा मंदिर पंचेत ओपी और श्रम कल्याण केंद्र चिरकुंडा थाना। नो एंट्री शाम छह बजे।

    किसान चौक से लेकर आइआइटी आइएसएम तक रूट का निरीक्षण

    उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन के आइआइटी आइएसएम में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने को लेकर उपायुक्त वरुण रंजन नेकिसान चौक से लेकर आइआइटी आइएसएम तक के रूट का निरीक्षण किया।

    संत निरंकारी चौक के आसपास पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था करने, सड़क दुरुस्त करने और सड़क के किनारे किसी प्रकार के वाहनों की पार्किंग नहीं होने देने का निर्देश दिया। बरवाअड्डा हवाई पट्टी में पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था करने, उपराष्ट्रपति का रेड कार्पेट पर स्वागत करने की व्यवस्था करने को कहा।

    हवाई अड्डे के अतिथि गृह में कमरों का निरीक्षण किया। यहां शौचालय की सफाई, इंटीरियर, साज सज्जा, बाहर अतिथियों के बैठने की व्यवस्था, कारकेड की पार्किंग उपराष्ट्रपति कार्यालय से प्राप्त निर्देशानुसार करने, उपराष्ट्रपति कार्यालय से प्राप्त निर्देश के अनुसार जिस वाहन में जो बैठेंगे, उसे उसी क्रम में कतारबद्ध खड़ा करने का निर्देश दिया।

    हवाई अड्डे की सुरक्षा के लिए फोर्स तैनात करने, हैंगर व हेलीकाप्टर की सुरक्षा के लिए तीन शिफ्ट में सुरक्षाकर्मियों की तैनाती करने का निर्देश दिया। इसके बाद आइएसए के निदेशक प्रो जेके पटनायक के साथ संस्थान में कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया।