Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Kodarma News: वैष्णों देवी, हरिद्वार व मथुरा जाना हुआ आसान, इस दिन से चलेगी भारत गौरव ट्रेन; जानिए सारी डिटेल

    By Jagran News NetworkEdited By: Jagran News Network
    Updated: Thu, 27 Jul 2023 11:48 PM (IST)

    Koderma News झारखंड से वैष्णोदेवी अमृतसर हरिद्वार आगरा व वृंदावन जाना आसान होगा। अब यात्रीगणों को उत्तर भारत में मौजूद धार्मिक दर्शन के लिए सीधी ट्रेनें मिल सकेंगी। तीर्थ स्थल और पर्यटन स्थलों पर लगातार बढ़ रही भीड़ के मद्देनजर आइआरसीटीसी ने विभिन्न रूटों पर स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। इनमें धनबाद गोमो कोडरमा गया पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते दो अलग-अलग रूटों पर ट्रेनें चलेंगी।

    Hero Image
    Kodarma News: वैष्णों देवी, हरिद्वार व मथुरा जाना हुआ आसान

    संवाद सहयोगी, झुमरी तिलैया (कोडरमा)। झारखंड से वैष्णोदेवी, अमृतसर, हरिद्वार, आगरा व वृंदावन जाना आसान होगा। अब यात्रीगणों को उत्तर भारत में मौजूद धार्मिक दर्शन के लिए सीधी ट्रेनें मिल सकेंगी। तीर्थ स्थल और पर्यटन स्थलों पर लगातार बढ़ रही भीड़ के मद्देनजर आइआरसीटीसी ने विभिन्न रूटों पर स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    20 अक्टूबर के लिए कराएं बुकिंग

    इनमें धनबाद, गोमो, कोडरमा, गया, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते दो अलग-अलग रूटों की भारत गौरव ट्रेनें चलेंगी। इस तरह   दुर्गापूजा की छुट्टियां इस बार राजस्थान में बिता सकते हैं। 20 अक्टूबर को भारत गौरव ट्रेन रॉयल राजस्थान टूर पर ले जाएगी। 11 रात और 12 दिनों की यात्रा बेहद यादगार होगी।

    ये होगा 'भारत गौरव ट्रेन' का शिड्यूल

    जैसलमेर की मरुभूमि से माउंट आबू की वादियों तक की यात्रा करा कर 31 अक्टूबर को ट्रेन लौटेगी। कोलकाता से चलने वाली इस ट्रेन से धनबाद के साथ कोडरमा से भी यात्रा की जा सकेगी।  इन स्टेशनों से कर सकेंगे यात्रा बंडेल, बर्द्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, धनबाद, गोमो, पारसनाथ, हजारीबाग रोड, कोडरमा, गया, डेहरी आन सोन, सासाराम व पंडित दीन दयाल उपाध्याय। इन जगहों पर जा सकेंगे। अजमेर, पुष्कर उदयपुर, चित्तौड़गढ़, माउंट आबू, जोधपुर, जैसलमेर, बीकानेर व जयपुर।

    यह होगा पैकेज- इकोनामी किराया- 20,650 रुपये, स्टैंडर्ड किराया - 30,760 रुपये, कंफर्ट किराया - 34,110 रुपये। यात्रा से जुड़ी कुछ खास बातें इकोनमी में स्लीपर श्रेणी की यात्रा होगी। ठहरने व स्थानीय परिवहन के लिए भी पूरी व्यवस्था नान एसी होगी। स्टैंडर्ड में थर्ड एसी की यात्रा करनी होगी। ठहरने व स्थानीय परिवहन के लिए पूरी व्यवस्था नान एसी होगी।

    कंफर्ट में थर्ड एसी की यात्रा करनी होगी और यात्रियों को ठहरने और परिवहन की सुविधा भी वातानुकूलित मिलेगी। कोडरमा से वैष्णो देवी के लिए

    भारत गौरव ट्रेन के जरिये हरिद्वार, ऋषिकेश, माता वैष्णो देवी, अमृतसर, मथुरा, वृंदावन, आगरा और अयोध्या का भ्रमण 11 अगस्त से 21 अगस्त तक 10 रात 11 दिन का पैकेज उपलब्ध है।

    आइआरसीटीसी माता वैष्णो देवी के साथ उत्तर भारत का दर्शन करीब 750 यात्रियों को भारत गौरव ट्रेन के जरिये कराएगा।

    इन स्टेशनों पर होगा ठहराव

    11 अगस्त 2023 को पर्यटन ट्रेन कोलकाता से खुलेगी जो मेचेदा खड़गपुर, मिदनापुर, टाटानागर, पुरुलिया, रांची, बोकारो स्टील सिटी, धनबाद, हज़ारी बाग रोड, कोडरमा, गया, सासाराम, पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशनों पर रुकती हुई जाएगी।  यहां से श्रद्धालु यात्री उत्तर भारत के लगभग कई मंदिरों के साथ पर्यटन स्थलों का भी भ्रमण करेंगे।

    यात्रा के लिए किराया व सुविधाएं

    इसमें यात्रा शुल्क तीन श्रेणी में बांटा गया है। इसमें इकोनमी (स्लीपर क्लास) में प्रति व्यक्ति 17 हज़ार 700 रुपये, स्टैंडर्ड थर्ड एसी 27 हज़ार 400 तथा कंफर्ट थ्री एसी क्लास में प्रति व्यक्ति 30 हज़ार 300 रुपये लगेंगे। श्रेणी के हिसाब से वातानुकूलित और गैर वातानुकूलित होटल में रात्रि विश्राम की सुविधा उपलब्ध होगी।

    इसी अनुसार एसी और गैर एसी बस की व्यवस्था रहेगी। कोच में सुरक्षा गार्ड सफाई कर्मी टूर एस्कार्ट उपलब्ध होंगे। प्रतिदिन सुबह, दोपहर और रात में शाकाहारी भोजन, प्रत्येक दिन पानी का दो बोतल तथा सुबह-शाम चाय उपलब्ध कराई जाएगी।