भारत गौरव ट्रेन से चार धाम की यात्रा पर निकले मुजफ्फरपुर के 100 यात्री, इन धार्मिक स्थलों के करेंगे दर्शन
Bharat Gaurav train चार धाम की यात्रा के लिए भारत गौरव ट्रेन से मुजफ्फरपुर के 100 से अधिक लोग रवाना हुए हैं। ट्रेन में सवार यात्री तिरुपति (श्री बालाजी दर्शन) रामेश्वरम (श्री रामनाथस्वामी मंदिर) मदुरै (मीनक्षी मंदिर) कन्याकुमारी (कन्याकुमारी मंदिर एवं विवेकानंद राक) त्रिवेनद्रम (श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर) के दर्शन कर सकेंगे। दर्शन कराते हुए ट्रेन एक अगस्त को वापस लौटेगी।

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। Bihar Bharat Gaurav train: भारत गौरव ट्रेन से चार धाम की यात्रा के लिए मुजफ्फरपुर के कई यात्री निकले हैं। आंकड़ों की बात की जाए तो करीब एक 100 यात्री धाम की यात्रा के लिए रवाना हुए हैं।
ट्रेन की सुरक्षा और लग्जरी व्यवस्था से यात्री नजर आए काफी खुश
यह ट्रेन बेतिया से खुलकर सुगौली, रामगढ़वा, रक्सौल, सीतामढ़ी, दरभंगा, समस्तीपुर होते हुए मुजफ्फरपुर जंक्शन पर शाम करीब चार बजे पहुंची। एक घंटा रुकने के बाद यहां से रवाना हुई। इस दौरान भारत गौरव ट्रेन की सुरक्षा और लग्जरी व्यवस्था को लेकर यात्री काफी खुश नजर आए।
यात्रियों को 33 प्रतिशत रियायत
इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आइआरसीटीसी) के मुख्य पर्यवेक्षक /पर्यटन विभाग संजीव कुमार ने बताया कि 'देखो अपना देश' के तहत 'भारत गौरव ट्रेन' की शुरुआत हुई है। फिलहाल इसके तहत यात्रियों को 33 प्रतिशत रियायत दी जा रही है।
एक सप्ताह पहले बंद करनी पड़ी बुकिंग
संजीव कुमार ने बताया कि इस ट्रेन में समस्तीपुर से करीब 150 यात्री सवार हुए हैं। यहां से खुलने के बाद हाजीपुर, पटना, बख्तियारपुर, मोकामा, किउल, जसीडीह, स्टेशन पर तीर्थ यात्रियों के सवार होने के लिए रुकेगी। उन्होंने कहा ट्रेन की इतनी अधिक बुकिंग होने लगी थी कि एक सप्ताह पहले बुकिंग बंद करनी पड़ी है।
इन धार्मिक स्थानों का करेंगे दर्शन
भारत गौरव ट्रेन में सवार यात्री तिरुपति (श्री बालाजी दर्शन ), रामेश्वरम (श्री रामनाथस्वामी मंदिर ) , मदुरै (मीनक्षी मंदिर), कन्याकुमारी (कन्याकुमारी मंदिर एवं विवेकानंद राक) , त्रिवेनद्रम (श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर ) के दर्शन कर सकेंगे। दर्शन कराते हुए ट्रेन एक अगस्त को वापस लौटेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।