Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Railway News: कोडरमा रेलखंड पर 140 KMPH की रफ्तार से दौड़ी ट्रेन, सुपरफास्ट ट्रेनों के संचालन की जगी उम्मीद

    Updated: Thu, 08 May 2025 07:50 PM (IST)

    पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक ने कोडरमा रेलखंड पर 140 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से ट्रेन चलाकर स्पीड ट्रायल किया। इस दौरान रेल संरक्षा यात्री सुविधा और कोयला लोडिंग व्यवस्था का जायजा लिया गया। अधिकारियों ने कोडरमा और हजारीबाग टाउन स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का भी निरीक्षण किया। इस परीक्षण से कोडरमा रेलखंड पर औद्योगिक विकास को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।

    Hero Image
    खबर की प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर। (जागरण)

    संवाद सहयोगी, झुमरीतिलैया (कोडरमा)। रेल संरक्षा, यात्री सुविधा और कोयला लोडिंग व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह ने गुरुवार को पटना-बख्तियारपुर-तिलैया-कोडरमा-बानादह रेलखंड का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया।

    इस दौरान पूरे रेलमार्ग की सुरक्षा, संरचना और स्पीड ट्रायल की बारीकी से समीक्षा की गई। निरीक्षण और बैठक के बाद स्थानीय लोगों में उम्मीद जगी है कि कोडरमा रेलखंड पर संरक्षा, सुविधा और औद्योगिक विकास को नई दिशा मिलेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    140 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से दौड़ी ट्रेन

    स्पीड ट्रायल की सफलता को भविष्य में सुपरफास्ट ट्रेनों के संचालन की तैयारी के रूप में देखा जा रहा है। महाप्रबंधक ने कोडरमा से पूर्व बंधुआ तक 140 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से ट्रेन दौड़ाकर ट्रैक की मजबूती और ओएचई लाइन की जांच की।

    रेल संरक्षा, यात्री सुविधा और कोयला लोडिंग व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे अधिकारी।

    निरीक्षण के क्रम में कोडरमा स्टेशन के साथ-साथ हजारीबाग टाउन स्टेशन पर भी यात्री सुविधाओं का गहन अवलोकन किया गया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को जरूरी निर्देश भी दिए। यात्री सुविधाओं को लेकर उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक भी की।

    विस्तार से ली जानकारी

    इसके बाद छत्रसाल सिंह एनटीपीसी बानादह साइडिंग पहुंचे, जहां उन्होंने कोल लोडिंग की स्थिति और इंफ्रास्ट्रक्चर की प्रगति पर अधिकारियों से विस्तार से जानकारी ली।

    एनटीपीसी के महाप्रबंधक इन्फ्रा एसके दुबे और परियोजना प्रमुख एसके दास के साथ बैठक में कोल लोडिंग की गति बढ़ाने और साइडिंग के विकास पर रणनीति बनाई गई।

    इस दौरान पूर्व मध्य रेलवे के प्रधान मुख्य परिचालन प्रबंधक मनोज सिंह, वाणिज्य प्रबंधक इंदु रानी दुबे, इंजीनियरिंग प्रमुख शैलेश वर्मा सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

    साथ ही दानापुर मंडल रेल प्रबंधक जयंत कुमार चौधरी एवं धनबाद मंडल रेल प्रबंधक कमल किशोर सिन्हा भी अपने-अपने क्षेत्रों में उपस्थित रहे।

    यह भी पढ़ें-

    धनबाद से बठिंडा और बेंगलुरु के लिए चलेगी नई ट्रेन, दिल्ली जाने वालों के लिए भी खुशखबरी

    Railway News: यात्री ध्यान दें! अब बोकारो नहीं जाएंगी पुरुषोत्तम समेत ये 7 ट्रेनें, यहां देख लें नया रूट चार्ट

    comedy show banner
    comedy show banner