Railway News: कोडरमा रेलखंड पर 140 KMPH की रफ्तार से दौड़ी ट्रेन, सुपरफास्ट ट्रेनों के संचालन की जगी उम्मीद
पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक ने कोडरमा रेलखंड पर 140 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से ट्रेन चलाकर स्पीड ट्रायल किया। इस दौरान रेल संरक्षा यात्री सुविधा और कोयला लोडिंग व्यवस्था का जायजा लिया गया। अधिकारियों ने कोडरमा और हजारीबाग टाउन स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का भी निरीक्षण किया। इस परीक्षण से कोडरमा रेलखंड पर औद्योगिक विकास को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।

संवाद सहयोगी, झुमरीतिलैया (कोडरमा)। रेल संरक्षा, यात्री सुविधा और कोयला लोडिंग व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह ने गुरुवार को पटना-बख्तियारपुर-तिलैया-कोडरमा-बानादह रेलखंड का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया।
इस दौरान पूरे रेलमार्ग की सुरक्षा, संरचना और स्पीड ट्रायल की बारीकी से समीक्षा की गई। निरीक्षण और बैठक के बाद स्थानीय लोगों में उम्मीद जगी है कि कोडरमा रेलखंड पर संरक्षा, सुविधा और औद्योगिक विकास को नई दिशा मिलेगी।
140 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से दौड़ी ट्रेन
स्पीड ट्रायल की सफलता को भविष्य में सुपरफास्ट ट्रेनों के संचालन की तैयारी के रूप में देखा जा रहा है।
रेल संरक्षा, यात्री सुविधा और कोयला लोडिंग व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे अधिकारी।
विस्तार से ली जानकारी
यह भी पढ़ें-
धनबाद से बठिंडा और बेंगलुरु के लिए चलेगी नई ट्रेन, दिल्ली जाने वालों के लिए भी खुशखबरी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।