Move to Jagran APP

Gold Price in Koderma : वेडिंग सीजन से पहले सोना ने दिखाए तेवर, कीमत रिकॉर्ड हाई पर; जानें क्या है ताजा रेट

17 अप्रैल से वेडिंग सीजन शुरू होने वाला है। कई घरों में शादी की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है। हालांकि इन सबके बीच सोने की बढती कीमतों ने खरीदारों की टेंशन बढ़ा दी है। कीमत बढ़न के चलते दुल्हन के गहनों का वजन हल्का होने की संभवाना है। कोडरमा में शनिवार को 24 कैरेट सोने की कीमत 73 हजार 500 सौ प्रति दस ग्राम रुपये रही।

By Ravindra kumar Edited By: Shashank Shekhar Published: Sun, 14 Apr 2024 05:59 PM (IST)Updated: Sun, 14 Apr 2024 05:59 PM (IST)
झुमरीतिलैया स्थित ज्वैलरी शाप में गहनों की खरीदारी करते लोग (फोटो- जागरण)

संवाद सहयोगी, झुमरीतिलैया (कोडरमा)। Gold Price in Koderma 17 अप्रैल से लग्न शुरू है और समारोह स्थलों में तैयारी शुरू हो गई है। वर और वधु के परिजन अपने-अपने निवास स्थलों तैयारी में जुटे हुए हैं। वहीं सोने की बढती कीमतों ने खरीदारों के होश उड़ा दिए हैं। भारी कीमत से दुल्हन के गहनों का वजन हल्का होने लगा है।

loksabha election banner

सराफा दुकानों पर ज्वेलरी तैयार करने के आर्डर मिलने शुरू हो गए हैं। सोने के बढ़े दाम के कारण अधिकतर लोग 22 की बजाय 18 कैरेट की ज्वेलरी अधिक खरीद रहे हैं। सराफा कारोबारियों के मुताबिक, सोने की कीमत में उछाल के कारण गहनों का वजन हल्का हो गया है।

इधर, चांदी भी नया रिकॉर्ड बनाते हुए 83 हजार प्रति किग्रा पहुंच गया है। झुमरीतिलैया में शनिवार को 24 कैरेट सोने की कीमत प्रति दस ग्राम 73 हजार 500 सौ रुपये रही। इसी तरह 22 कैरेट सोना 69500 रुपये प्रति दस ग्राम तथा 18 कैरेट 58000 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव रहा।

फरवरी के पहले सप्ताह से सोने के भाव में तेजी बनी हुई है। 28 फरवरी को 22 कैरेट सोने का भाव 63 हजार प्रति दस ग्राम रहा। तब से इसमें दस हजार पांच सौ रुपये की तेजी आई है। बाजार के जानकार बताते हैं कि आगे भी तेजी की संभावना है।

हल्के वजन व 18 कैरेट के आभूषण की मांग बढ़ी

व्यवसायियों के अनुसार, सोने की कीमत में तेजी के कारण हल्के व 18 कैरेट के आभूषणों की मांग बढ़ गई है। ऐसे में अब तक जो आर्डर आए हैं, उनमें सर्वाधिक 18 कैरेट के आभूषणों के हैं। कई ग्राहक पुराने आभूषण बदलकर नए डिजाइन के ले रहे हैं।

22 कैरेट व 18 कैरेट के मूल्य में प्रति ग्राम 1200 रुपये यानी 20 प्रतिशत का अंतर आता है। एक सामान्य व्यक्ति लग्न के लिहाज से तीन से पांच लाख तक के सोने के आभूषण खरीदता है, जो वजन में 70 से 80 ग्राम होता है। जब वह 22 कैरेट की बजाय उसे 18 कैरेट में लेता है तो वह वजन की तुलना में लगभग एक लाख रुपये की बचत करता है।

ये भी पढ़ें- 

Special Trains : गर्मी की छुट्टी में घर जाना होगा आसान, रेलवे ने शुरू की स्पेशल ट्रेनें; यहां देखें पूरी लिस्ट

इस कंपनी के कर्मियों के लिए बड़ी खुशखबरी, अब मिलेगा मनचाहा घर; बस करना होगा ये काम


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.