Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Special Trains : गर्मी की छुट्टी में घर जाना होगा आसान, रेलवे ने शुरू की स्पेशल ट्रेनें; यहां देखें पूरी लिस्ट

    Summer Special Train यात्रियों की सुविधा को लेकर रेलवे लगातार स्पेशल ट्रेनें चला रहा है। इस बीच गर्मी की छुट्टियों में बढ़ती भीड़ को लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे द्वारा समर स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की गई है। रेलवे ने पटना से दुर्ग के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। वहीं कुछ स्पेशल ट्रेनों के फेरे भी बढ़ाए गए हैं।

    By Birendra Kumar Pandey Edited By: Shashank Shekhar Updated: Sun, 14 Apr 2024 04:23 PM (IST)
    Hero Image
    Special Trains : गर्मी की छुट्टी में घर जाना होगा आसान, रेलवे ने शुरू की स्पेशल ट्रेनें (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, बोकारो। गर्मी की छुट्टियों को देखते दक्षिण पूर्व रेलवे ने समर स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की है। इसके तहत दुर्ग-पटना समर स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। यह ट्रेन की 19 अप्रैल को दुर्ग से खुलेगी और चार मई को अंतिम ट्रेन पटना जाएगी। दुर्ग से यह ट्रेन दोपहर 1.35 बजे खुलेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दूसरे सुबह तीन बजे बोकारो पहुंचेगी। यहां से गोमो, गया होते हुए पटना पहुंचेगी। वहीं, सिकंदराबाद-पटना समर स्पेशल का विस्तार चार अगस्त तक तथा हैदरबाद-पटना समर स्पेशल ट्रेन का विस्तार दो अगस्त कर दिया गया है। इसके साथ बोकारो से पटना जाने के लिए नियमित रूप से चलने वाली चार ट्रेनें अतिरिक्त होंगी।

    इसके अतिरिक्त 02839/02840 शालीमार-पुरी-शालीमार एक्सप्रेस, 07223/07224 सिकंदराबाद-संतरागाछी-सिकंदराबाद एक्सप्रेस, 07223 सिकंदराबाद-संतरागाछी स्पेशल, 07225/07226 सिकंदराबाद-शालीमार-सिकंदराबाद ग्रीष्मकालीन स्पेशल सहित अन्य रूटों पर भी ट्रेनों का परिचालन प्रारंभ किया है।

    ये भी पढ़ें- 

    इस कंपनी के कर्मियों के लिए बड़ी खुशखबरी, अब मिलेगा मनचाहा घर; बस करना होगा ये काम

    Lok Sabha Election 2024: इस क्षेत्रीय दल ने चार सीटों पर उतारे प्रत्याशी, जानें किसे कहां से मिला टिकट