Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोडरमा में गुपचुप खाने बीमार हुए 70 से अधिक बच्चे और महिलाएं, बढ़ सकती है मरीजों की संख्या; अलर्ट पर अस्पताल

    By Jagran NewsEdited By: Mohit Tripathi
    Updated: Sat, 21 Oct 2023 03:59 PM (IST)

    यदि आप भी स्ट्रीट फूड के शौकीन हैं तो सावधान हो जाइए। बाजार का अनहेल्दी फूड जानलेवा साबित हो सकता है। कोडरमा में 70 से ज्यादा बच्चे और महिलाएं फूड प्वॉइजनिंग के शिकार हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक सभी बच्चों और महिलाओं ने गुपचुप खाया था जिसके बाद सभी को पेट दर्द उल्टी और दस्त की शिकायत होने लगी जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

    Hero Image
    कोडरमा में गुपचुप खाने से 70 लोग बीमार। (जागरण फोटो)

    जागरण टीम, कोडरमा। झारखंड में कोडरमा के लोकाई और बलेरोटांड में तकरीबन 70 से अधिक बच्चे और महिलाएं मेले में गुपचुप खाने के बाद फूड प्वॉइजनिंग का शिकार हो गए। 

    जानकारी के मुताबिक, सभी बच्चों और महिलाओं ने गुपचुप खाया था, जिसके बाद सभी को पेट में दर्द होने लगा और उल्टी और दस्त की शिकायत के बाद उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।

    सभी बीमार बच्चों और महिलाओं का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है। फूड प्वॉइजनिंग का शिकार हुए कई बच्चों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।

    बीमार बच्चों की संख्या बढ़ने की संभावना

    फिलहाल, इमरजेंसी वार्ड में प्राथमिक इलाज के बाद कुछ बच्चों को वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है, जहां उन्हें स्लॉइन चढ़ाया जा रहा है।

    गुपचुप खाने से बीमार बच्चों की संख्या अभी बढ़ने की संभावना है, क्योंकि इलाज के लिए बच्चों का अस्पताल में आना अब भी जारी है। इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक लगातार हालात पर नजर रखे हुए हैं।

    (अस्पताल में भर्ती फूड प्वॉइजनिंग के शिकार बच्चे और महिलाएं)

    अस्पताल पहुंचे उपायुक्त समेत तमाम आला अधिकारी

    उपायुक्त मेघा भारद्वाज समेत तमाम आला अधिकारी भी सदर अस्पताल पहुंच चुके हैं और हालात पर नजर रखी जा रही है। इलाजरत लोगों को जरूरी सुविधाएं भी मुहैया कराई जा रही है।

    हिरासत में गुपचुप बेचने वाला

    पुलिस ने गुपचुप बेचने वाले युवक को भी हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। इसके अलावा, फूड सेफ्टी की टीम गुपचुप के अलावा, तमाम उत्पादों की जांच कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोडरमा विधायक नीरा यादव ने भी बीमार हुए बच्चे व महिलाओं के स्वास्थ्य की जानकारी ली। वहीं, सदर अस्पताल में चिकित्सकों और नर्सिंग स्टाफ को 24 घंटे तैनात रहने का निर्देश दिया गया है।

    (अस्पताल पहुंचे आला अधिकारी)

    उपायुक्त मेघा भारद्वाज ने क्या कहा ?

    उपायुक्त मेघा भारद्वाज ने बताया कि बच्चों की हालत पर नजर रखी जा रही है और कल तक सभी बच्चों को सदर अस्पताल में ही रखा जाएगा।

    उन्होंने मेला में लोगों से साफ सुथरी जगह पर खाद्य पदार्थ का सेवन करने की अपील की है और कहा कि लोग त्यौहार के इस मौसम में अपने सेहत के प्रति सतर्क और सावधान रहें।

    यह भी पढ़ें: Jharkhand: राज्य स्थापना दिवस पर शुरू होगा 'सरकार आपके द्वार' का तीसरा चरण, 15 नवंबर को होगा राजकीय समारोह

    Jharkhand News: ससुराल वालों ने सताया तो बैंड-बाजे के साथ बेटी को वापस घर ले आए पिता, हर तरफ हो रही तारीफ