Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रक और टैंकर की सीधी भिड़ंत से लगी भीषण आग, ड्राइवर को नहीं मिला केबिन से निकलने का मौका, झुलस कर हुई मौत

    By Jagran NewsEdited By: Mohit Tripathi
    Updated: Sun, 22 Jan 2023 03:00 PM (IST)

    बिहार और झारखंड को जोड़ने वाली कोडरमा घाटी में रविवार को गैस टैंकर और ट्रक के बीच हुई भीषण टक्कर में टैंकर के ड्राइवर की जलकर मौत हो गई। दुर्घटना से लगी आग इतनी भयानक थी कि ड्राइवर को अपने केबिन से निकलने तक का मौका नहीं मिला।

    Hero Image
    कोडरमा घाटी में टैंकर और ट्रक के बीच हुई टक्कर, टैंकर के केबिन में जिंदा जला ड्राइवर

     कोडरमा, संवाद सहयोगी: बिहार और झारखंड को जोड़ने वाली कोडरमा घाटी में रविवार को गैस टैंकर और ट्रक के बीच हुई भीषण टक्कर में टैंकर के ड्राइवर की जलकर मौत हो गई। दुर्घटना से लगी आग इतनी भयानक थी कि ड्राइवर को अपने केबिन से निकलने तक का मौका नहीं मिला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केबिन में बुरी तरह फंस गया था ड्राइवर

    ट्रक और टैंकर में यह सीधी टक्कर कोडरमा घाटी के बागीटांड के पास हुई। टक्कर होते ही टैंकर के केबिन में भयकंर आग लग गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दुर्घटनाग्रस्त गैस टैंकर का ड्राइवर केबिन में बुरी तरह फंस गया। आग की लपटें भी इतनी तेज थी कि जल्द ही पूरे केबिन को अपनी जद में ले लिया और ड्राइवर की आग में बुरी तरह झुलसकर मौत हो गई।

    फायर ब्रिगेड ने पाया आग पर काबू

    घटना की सूचना मिलते के तुरंत बाद मौके पर फायर बिग्रेड की टीम को  बुलाया गया लेकिन जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक ड्राइवर की जलकर मौत हो चुकी थी। इधर बीच सड़क पर कोडरमा घाटी में हुए सड़क दुर्घटना के कारण घाटी में लंबा जाम लग गया, जिसे बड़ी मशक्कत के बाद वन वे ट्रैफिक के जरिए क्लियर कराया गया।

    क्या बोला प्रशासन

    मौके पर पहुंचे कोडरमा थाना के एएसआई शिव कुमार शर्मा ने बताया कि टैंकर के केबिन में उसका ड्राइवर बुरी तरह फंस गया था और आग लगने के कारण उसे कोई भी निकाल नहीं पाया और उसी में जलकर उसकी मौत हो गई।

    यह भी पढ़ें: JDU प्रदेश प्रभारी ने खतियान को बताया हेमंत सोरेन का राजनीतिक एजेंडा,बोले- पार्टी की खोई प्रतिष्ठा लाएंगे वापस