Jharkhand News: मोबाइल पर संदिग्ध लिंक या कॉल आने पर हो जाएं सतर्क, इन नंबरों पर तुरंत करें शिकायत
कोडरमा के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय सतगावां में साइबर अपराध को लेकर जागरूकता कार्यक्रम हुआ। थाना प्रभारी सौरभ कुमार शर्मा ने छात्राओं को साइबर अपराध के विभिन्न रूपों से अवगत कराया और सतर्क रहने को कहा। उन्होंने मोबाइल के सही इस्तेमाल और संदिग्ध लिंक से बचने की सलाह दी। वन स्टॉप सेंटर की नोडल पदाधिकारी ने छात्राओं को आत्मबल के साथ जीने के लिए प्रेरित किया।

संवाद सूत्र, सतगावां (कोडरमा)। कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय सतगावां में गुरुवार को साइबर क्राइम को लेकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। थाना प्रभारी सौरभ कुमार शर्मा ने छात्राओं को साइबर अपराध के विभिन्न रूपों से अवगत कराते हुए सतर्क रहने की अपील की।
उन्होंने बताया कि वीडियो कॉलिंग और इंटरनेट मीडिया के माध्यम से साइबर ठगी के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। उन्होंने छात्राओं को समझाया कि मोबाइल फोन का संतुलित व सकारात्मक उपयोग करें और संदिग्ध लिंक या अनजान नंबरों से आने वाली कॉल्स से सावधान रहें।
किसी घटना या परेशानी की स्थिति में सीधे पुलिस से संपर्क करें। यदि किसी कारण से परिवार को नहीं बताना चाहती हैं, तो पुलिस हेल्पलाइन नंबर 100 या साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल कर सहायता प्राप्त करें।
उन्होंने छात्राओं को समझाया कि साइबर क्राइम में ऑनलाइन धोखाधड़ी, पहचान की चोरी, डाटा हैकिंग और फर्जी ईमेल के जरिए ठगी जैसे मामले शामिल हैं। वन स्टॉप सेंटर की नोडल पदाधिकारी अर्चना ज्वाला ने छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि जीवन बहुत अनमोल है, इसे आत्मबल के साथ जीना चाहिए।
कार्यक्रम में वार्डन सह शिक्षिका प्रतीक्षा मिंन, अमृता कुमारी, अनुपा कुमारी, संजू कुमारी, शक्ति कुमार, वीरेंद्र दास, छात्राएं बेबी कुमारी, बबिता कुमारी, रबिता कुमारी, पायल कुमारी, काजल कुमारी, राधिका कुमारी, रिंकी कुमारी, पुटी कुमारी, पूनम कुमारी, पूजा कुमारी, अणु कुमारी, सुषमा कुमारी, सोनी कुमारी, मधु कुमारी आदि उपस्थित थीं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।