Move to Jagran APP

कोहरे की मार: 25 घंटे लेट चल रही भुवनेश्वर राजधानी, पूर्वा एक्‍सप्रेस का भी हाल बेहाल; 21 घंटे विलंब से चल रही गाड़ी

झारखंड इस वक्‍त देश के कई बाकी हिस्‍सों की तरह भीषण शीतलहर की चपेट में है। कोहरे और गलन का प्रभाव जारी है। सुबह कोहरा छाया रहता है। दिन में अगर धूप निकल भी रही है तो भी शीतलहरी का असर देखने को मिल रहा है। इस मौसम में ट्रेनों की रफ्तार भी धीमी पड़ गई है। भुवनेश्वर राजधानी 25 घंटे लेट चल रही है।

By Ravindra kumar Edited By: Arijita Sen Published: Thu, 18 Jan 2024 11:00 AM (IST)Updated: Thu, 18 Jan 2024 11:00 AM (IST)
कोहरे की मार: 25 घंटे लेट चल रही भुवनेश्वर राजधानी, पूर्वा एक्‍सप्रेस का भी हाल बेहाल; 21 घंटे विलंब से चल रही गाड़ी
कोहरे का असर, 25 घंटे विलंब से चल रही भुवनेश्वर राजधानी।

संवाद सहयोगी, झुमरीतिलैया (कोडरमा)।  शीत लहर से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है। सुबह में दस बजे तक कोहरा छाये रहने से लोग घर से निकलने में बच रहे हैं। कोहरे और गलन का प्रभाव जारी है। सुबह की शुरुआत कोहरे के साथ हो रही है। सर्द हवाओं से अधिकतम तापमान 24 और न्यूनतम तापमान आठ डिग्री सेल्सियस तक आ गया है।

loksabha election banner

स्‍कूलों के टाइम टेबल में किया गया बदलाव

धूप खिलने के बाद भी शीतलहरी का असर देखने को मिल रहा है। ठंड की वजह से सरकारी और गैर सरकारी विद्यालय में बच्चों की उपस्थित अपेक्षाकृत कम हो गई है।

कई निजी विद्यालयों ने गुरुवार से खासकर केजी, वन और टू के बच्चों के लिए पढ़ाई सुबह 10 बजे से कर दिया गया है। कई अभिभावकों ने इंटरनेट मीडिया पर जिला प्रशासन से ठंड को देखते हुए स्कूलों में छुट्टी या समय परिवर्तन की मांग की है।

ट्रेनों की रफ्तार पर लगी ब्रेक

कोहरे के कारण झारखंड आने वाली ट्रेनों की रफ़्तार पर ब्रेक लगा हुआ है। उत्तर भारत की तरफ से आने वाली डाउन लाइन की ट्रेनों घंटों विलंब से चल रही हैं।

बुधवार को सुबह पांच बजे कोडरमा पहुंचने वाली 22823 नई दिल्ली भुवनेश्वर राजधानी 25 घंटा विलंब से चलते हुए गुरुवार की सुबह छह बजे पहुंचने की सूचना दी जा रही है।

17 जनवरी को कोडरमा पहुंचने वाली 12382 नई दिल्ली हावड़ा पूर्वा एक्सप्रेस 21 घंटे विलंब से चल रही है। इसी तरह दिन की ट्रेनें रात में और दोपहर-शाम की ट्रेन देर रात पहुंच रही है।

डाउन की ट्रेनों की लेटलतीफी के कारण अप लाइन की ट्रेनों को रिशेड्यूल करके चलाया जा रहा है। इस वजह से बुधवार को दोपहर में कोडरमा पहुंचने वाली 12801 पुरुषोत्तम एक्सप्रेस 6.45 घंटे तथा 12381 हावड़ा पूर्वा एक्सप्रेस चार घंटे विलंब से कोडरमा पहुंची। इससे यात्री काफी परेशान हैं।

इधर, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर 18623/18624 इसलामपुर-हटिया-इस्लामपुर एक्सप्रेस का रांची मंडल के टाटीसिल्वे एवं नामकुम स्टेशन पर प्रायोगिक तौर पर ठहराव शुरू किया गया है। ट्रेन 15 जनवरी से दोनों स्टेशन पर रुक रही है।

यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election के लिए झारखंड में BJP की तैयारी, 16 फरवरी को दिल्‍ली में तय होगा सांसदों का टिकट

यह भी पढ़ें: Jharkhand News: MGM कॉलेज में रैगिंग पड़ गई भारी, तीन मेडिकल छात्रों पर लगा जुर्माना; हॉस्टल से भी धोना पड़ा हाथ


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.