By Birendra Kumar OJha Edited By: Mukul Kumar Updated: Sun, 14 Jan 2024 12:57 PM (IST)
एमजीएम में रैगिंग पर कार्रवाई करने का मामला सामने आया है। तीन मेडिकल छात्रों पर 25-25 हजार का जुर्माना लगाया गया है। एक सप्ताह पूर्व तीन सीनियर छात्रों ने दो जूनियर छात्रों के साथ दुर्व्यवहार किया। इसकी शिकायत नेशनल मेडिकल कमीशन (एनएमसी) तक पहुंच गई। उसके आलोक में एमजीएम कालेज प्रबंधन ने एक टीम गठित कर इस मामले की जांच की।
जागरण संवाददाता, जमशेदपुर। महात्मा गांधी मेमोरियल (एमजीएम) मेडिकल कॉलेज में सीनियर व जूनियर छात्रों के बीच दुर्व्यवहार का घटना सामने आई है। बताया जाता है कि यह रैगिंग का मामला है, जिससे कालेज प्रबंधन ने तीन मेडिकल छात्रों पर 25-25 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
इस मामले को लेकर शनिवार को कॉलेज में बैठक भी की गई, जिसके बाद आरोपित तीन सीनियर छात्रों पर कार्रवाई की गई है। दरअसल, एक सप्ताह पूर्व तीन सीनियर छात्रों ने दो जूनियर छात्रों के साथ दुर्व्यवहार किया। इसकी शिकायत नेशनल मेडिकल कमीशन (एनएमसी) तक पहुंच गई।
उसके आलोक में एमजीएम कॉलेज प्रबंधन ने एक टीम गठित कर इस मामले की जांच की। इसमें पुलिस-प्रशासन के पदाधिकारी को भी शामिल हुए। जांच के दौरान सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले गए। कैमरे में सीनियर छात्रों का दुर्व्यवहार दिख रहा है। कॉलेज प्रबंधन ने तीनों सीनियर छात्रों को हॉस्टल से निकाल दिया है।
हालांकि, कालेज प्रबंधन ने आरोपित छात्रों का नाम स्पष्ट नहीं किया है। एमजीएम कालेज के प्रिंसिपल डा. केएन सिंह का कहना है कि यह कालेज का अंदरूनी मामला है। इसके बारे में जानकारी नहीं दे सकता।
क्या है मामला
बताया जा रहा है कि एमजीएम कालेज के हास्टल के सामने तीन सीनियर छात्र खड़े थे। ये छात्र बैच 2017 व 18 के हैं। तभी दो जूनियर छात्र (बैच 2021) मोटरसाइकिल से आए।
इस दौरान उनका मोटरसाइकिल सीनियर छात्रों से टच हो गया, जिससे कहासुनी और मामला विवाद तक पहुंच गया। हालांकि, इस मामले में जूनियर-सीनियर कोई भी छात्र कुछ कहने से इंकार कर रहा है।
यह भी पढ़ें-
सेना के कब्जे वाली जमीन की अवैध खरीद-बिक्री का मामला... रांची के पूर्व उपायुक्त और कारोबारी की जमानत पर 19 जनवरी को होगी सुनवाई
Dhanbad News: अब इलाज के लिए नहीं जाना पड़ेगा 25 किलोमीटर दूर, करोड़ों की लागत से यहां बनने जा रहा है सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र; जानें खास बात
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।