Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bharat Gaurav Train: धनबाद से रवाना होगी भारत गौरव ट्रेन, कराएगी सात ज्योतिर्लिंग और द्वारका दर्शन

    Updated: Wed, 14 May 2025 07:00 AM (IST)

    भारतीय रेलवे की भारत गौरव ट्रेन झारखंड और बिहार के श्रद्धालुओं को 31 मई को धनबाद से सात ज्योतिर्लिंगों और द्वारकाधीश मंदिर की यात्रा पर ले जाएगी। 12 रातों और 13 दिनों की इस यात्रा में भोजन आवास और दर्शन शामिल हैं। आईआरसीटीसी द्वारा आयोजित यह यात्रा धर्म संस्कृति और श्रद्धा का एक अनूठा संगम होगा।

    Hero Image
    धनबाद से रवाना होगी भारत गौरव ट्रेन, कराएगी सात ज्योतिर्लिंग और द्वारका दर्शन

    संवाद सहयोगी, झुमरीतिलैया (कोडरमा)। भारतीय रेलवे की भारत गौरव पर्यटक ट्रेन (Bharat Gaurav Train) अब झारखंड और बिहार के श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक यात्रा पर ले जाने के लिए तैयार है। धनबाद से 31 मई को रवाना होने वाली यह ट्रेन सात ज्योतिर्लिंगों द्वारकाधीश मंदिर और शिरडी दर्शन भी कराएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    झुमरीतिलैया में आईआरसीटीसी ने प्रेस वार्ता आयोजित की, जिसमें रांची मंडल के डीजीएम जेएस सोरेंग, पर्यटन पदाधिकारी अरविंद कुमार चौधरी समेत कई अधिकारी उपस्थित रहे।

    इस यात्रा में श्रद्धालु उज्जैन में महाकालेश्वर व ओंकारेश्वर, द्वारका में नागेश्वर व द्वारिकाधीश मंदिर, सोमनाथ, शिरडी, नासिक में त्र्यंबकेश्वर, पुणे में भीमाशंकर और औरंगाबाद में घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग का दर्शन कर सकेंगे। कुल 12 रातों और 13 दिनों की इस यात्रा में धर्म, संस्कृति और श्रद्धा का संगम देखने को मिलेगा।

    कितना है किराया?

    भारत गौरव ट्रेन में स्लीपर श्रेणी में 23,575 प्रति व्यक्ति और वातानुकूलित 3-टियर श्रेणी में 39,990 रुपये प्रति व्यक्ति लगेंगे। इस राशि में आरामदायक रेल यात्रा, भोजन, स्थानीय परिवहन, होटल में रात्रि विश्राम, दर्शन की व्यवस्था, टूर गाइड, यात्रा बीमा और आन-बोर्ड सुरक्षा शामिल है।

    ट्रेन धनबाद से रवाना होकर हजारीबाग रोड, कोडरमा, गया, राजगीर, बिहारशरीफ, बख्तियारपुर, पटना, आरा, बक्सर, दिलदारनगर और पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशनों से यात्रियों को लेगी, जिससे झारखंड और बिहार के श्रद्धालुओं को इस अनोखी यात्रा में भाग लेने का शानदार अवसर मिलेगा।

    आईआरसीटीसी की वेबसाइट या अधिकृत एजेंटों के माध्यम से की जा सकती है। प्रेस वार्ता में आईआरसीटीसी के वरिष्ठ अधिकारियों ने यात्रा की विशेषताओं, सुरक्षा व्यवस्था और सुविधाओं की जानकारी दी।

    जे.एस. सोरेंग (उप महाप्रबंधक, रांची) ने बताया कि यह यात्रा न केवल श्रद्धा की अनुभूति कराएगी, बल्कि एक भारत श्रेष्ठ भारत की भावना को भी मजबूती देगी। पर्यटन पदाधिकारी अरविंद ने बताया कि यह यात्रा झारखंड-बिहार के श्रद्धालुओं के लिए अविस्मरणीय अनुभव साबित होगी।

    ये भी पढ़ें- नवगछिया-हाजीपुर और गोरखपुर के रास्ते अयोध्या के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, जानिए टाइमिंग और पूरा रूट

    ये भी पढ़ें- Train News: 12 से 18 मई तक रद रहेंगी 4 ट्रेनें, इन रेलगाड़ियों को किया गया शॉर्ट टर्मिनेट; पढ़ें पूरी लिस्ट

    comedy show banner
    comedy show banner