Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नवगछिया-हाजीपुर और गोरखपुर के रास्ते अयोध्या के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, जानिए टाइमिंग और पूरा रूट

    Updated: Mon, 12 May 2025 02:38 PM (IST)

    भारतीय रेल मंत्रालय ने यात्रियों की सुविधा के लिए न्यू जलपाईगुड़ी से अयोध्या कैंट के लिए एक विशेष ग्रीष्मकालीन ट्रेन चलाने का फैसला किया है। यह ट्रेन हाजीपुर और गोरखपुर के रास्ते चलेगी। 18 मई से शुरू होने वाली यह ट्रेन नवगछिया स्टेशन पर भी रुकेगी जिससे अयोध्या गोरखपुर और सिलीगुड़ी के बीच यात्रा आसान हो जाएगी। इस ट्रेन में सभी बोगियां जनरल होंगी।

    Hero Image
    नवगछिया-हाजीपुर और गोरखपुर के रास्ते अयोध्या के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन

    जागरण टीम, नवगछिया/अररिया। नवगछिया होकर न्यू जलपाईगुड़ी से अयोध्या कैंट के लिए नई स्पेशल ट्रेन चलेगी। भारतीय रेल मंत्रालय के द्वारा ग्रीष्मकाल में यात्रियों की सुविधा के लिए न्यू जलपाईगुड़ी-अयोध्या कैंट-न्यू जलपाईगुड़ी ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी वाया हाजीपुर व गोरखपुर के रास्ते चलेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नवगछिया रेलवे सलाहकार सदस्य मुकेश राणा ने रेल मंत्रालय का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि न्यू जलपाईगुड़ी -अयोध्या कैंट ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन का ठहराव नवगछिया स्टेशन पर भी होगा।

    इस ट्रेन के परिचालन से एक तरफ अयोध्या गोरखपुर और दूसरी तरफ सिलीगुड़ी जाना काफी आसान हो जाएगा।इस ट्रेन की सभी बोगी जनरल होगी।

    न्यू जलपाईगुड़ी-अयोध्या कैंट समर स्पेशल ट्रेन

    उन्होंने बताया कि ट्रेन सं 05742 न्यू जलपाईगुड़ी-अयोध्या कैंट ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 18 मई से 29 जून तक प्रत्येक रविवार को न्यू जलपाईगुड़ी से 13.40 बजे प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन नवगछिया 19.02 आएगी और अगले दिन सुबह अयोध्या कैंट 09.30 बजे पहुंचेगी।

    अयोध्या कैंट-न्यू जलपाईगुड़ी समर स्पेशल ट्रेन

    ट्रेन सं अयोध्या कैंट-न्यू जलपाईगुड़ी ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 19 मई से 30 जून तक प्रत्येक सोमवार को अयोध्या कैंट से 11.40 बजे प्रस्थान करेगी।

    अगले दिन सुबह नवगछिया 02.12 बजे आएगी और न्यू जलपाईगुड़ी 09.30 बजे पहुंचेगी। इस स्पेशल ट्रेन में साधारण द्वितीय श्रेणी के 20 कोचों सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे।

    जोगबनी-सिलीगुड़ी समेत कटिहार से अमृतसर वाया फारबिसगंज ट्रेन रद

    नॉर्थ फ्रंटियर रेलवे ने जोगबनी-सिलीगुड़ी समेत कटिहार से अमृतसर वाया फारबिसगंज ट्रेन को तत्काल रद कर दिया है। नॉर्थ फ्रंटियर रेलवे के सीपीआरओ की ओर से जारी पत्र में ट्रेनों के कैंसिलेशन के पीछे ऑपरेशनल रीजन्स बताया गया है, जिसमें नॉर्थ फ्रंटियर रेलवे के इन दिन ट्रेनों के अलावा अन्य कई ट्रेनें भी हैं।

    जोगबनी सिल्लीगुड़ी इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन को 12 से 17 मई तक कैंसिल किया गया है। वहीं, कटिहार से अमृतसर भाया फारबिसगंज होकर जाने वाली ट्रेन कटिहार से 21 मई को कैंसिल किया गया है, जबकि अमृतसर से कटिहार भाया फारबिसगंज होकर जाने वाली ट्रेन 23 मई को अमृतसर से कैंसिल किया गया है।

    ये भी पढ़ें- Train News: 12 से 18 मई तक रद रहेंगी 4 ट्रेनें, इन रेलगाड़ियों को किया गया शॉर्ट टर्मिनेट; पढ़ें पूरी लिस्ट

    ये भी पढ़ें- Indian Railway: रक्सौल से उधना के लिए चलेगी समर स्पेशल ट्रेन, यहां चेक करें रूट और पूरा शेड्यूल