त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग जाने के लिए धनबाद व नासिक रोड के बीच AC स्पेशल ट्रेन शुरू, खाटू श्याम के लिए भी मिल सकती है सुविधा
धनबाद व नासिक से त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग के कर दर्शन के लिए जाने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। धनबाद व नासिक रोड के बीच वातानुकूलित स्पेशल ट्रेन 03397/03398 का परिचालन शुरू हो गया है। ये ट्रेन झारखंड उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र जैसे राज्यों से होकर गुजरेगी। वहीं खाटू श्याम दर्शन के लिए 12825 रांची-आनंद विहार टर्मिनल सुपरफास्ट के जयपुर तक विस्तार की मांग की जा रही है।

संवाद सहयोगी, झुमरीतिलैया (कोडरमा)। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए धनबाद व नासिक रोड के बीच वातानुकूलित स्पेशल ट्रेन 03397/03398 का परिचालन शुरू हो गया है। यह ट्रेन कतरासगढ़, चंद्रपुरा, बोकारो थर्मल, गोमिया, रांची रोड, बरकाकाना, पतरातू, खलारी, टोरी, लातेहार, बरवाडीह, डाल्टनगंज, गढ़वा रोड, रेणुकुट, चोपन और सिंगरौली जैसे महत्वपूर्ण स्टेशनों से होकर गुजरेगी।
- गाड़ी संख्या 03397 धनबाद-नासिक रोड स्पेशल 20 से 31 दिसंबर तक प्रत्येक मंगलवार व शुक्रवार को धनबाद से रात 11 बजे रवाना होगी और गुरुवार एवं रविवार को सुबह नौ बजे नासिक रोड पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या 03398 नासिक रोड-धनबाद स्पेशल 22 दिसंबर से 2 जनवरी 2025 तक प्रत्येक गुरुवार व रविवार को नासिक रोड से सुबह 11 बजे रवाना होगी और शुक्रवार एवं सोमवार को रात 9 बजे धनबाद पहुंचेगी।
त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन होगा आसान
इस स्पेशल ट्रेन में तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 20 कोच होंगे। यह ट्रेन झारखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र जैसे राज्यों से होकर गुजरेगी। तीर्थयात्री इस ट्रेन से त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग जैसे प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों तक आसानी से पहुंच सकेंगे।
दक्षिण-पूर्व रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने कहा कि यात्रियों की मांग व उनकी सुविधा को ध्यान में रखकर ट्रेन शुरू की गई है। इस स्पेशल ट्रेन से आवागमन में सहूलियत होगी, साथ ही इन राज्यों के सामाजिक व सांस्कृतिक जुड़ाव को भी मजबूती मिलेगी।
चार जनरल बोगी के साथ चलेगी धनबाद-अलेप्पी एक्सप्रेस
धनबाद की सबसे लोकप्रिय ट्रेन अलेप्पी एक्सप्रेस के जनरल डिब्बे में सफर करने वाले यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। लंबे अरसे बाद रेलवे ने इस ट्रेन को चार जनरल डिब्बे के साथ चलाने की घोषणा की है। 26 दिसंबर से धनबाद और 29 दिसंबर से अलेप्पी से चलने वाली ट्रेन चार जनरल डिब्बे के साथ चलेगी।
रेलवे के इस निर्णय से जनरल के यात्रियों को हर दिन के धक्का-मुक्की से काफी हद तक छुटकारा मिल सकेगा। अभी तीन जरनल कोच के साथ चलने वाली ट्रेन में एक कोच जुड़ने से जनरल की 100 अतिरिक्त सीटें मिल सकेंगी। जनरल कोच जुड़ने से आरक्षित कोच में कोई बदलाव नहीं होगा। 21 के बदले 22 कोच के साथ ट्रेन चलेगी।
जयपुर के लिए ट्रेन विस्तार का आग्रह
दक्षिण पूर्व रेलवे के पूर्व जेडआरयूसीसी सदस्य अरुण जोशी ने नार्दन रेलवे के रेल उच्चाधिकारियों से मुलाकात कर 12825 रांची-आनंद विहार टर्मिनल सुपरफास्ट के जयपुर तक विस्तार में सहयोग का आग्रह किया।
जोशी ने कहा कि यदि नार्दर्न रेलवे, दिल्ली की सहमति मिलती है तो यह ट्रेन जयपुर तक विस्तार पा सकती है। इससे झारखंड की राजधानी रांची से जयपुर जाने के लिए यात्रियों को आसानी होगी।
जोशी ने इस संबंध में जल्द कार्रवाई होने की संभावना जताई और कहा कि उन्हें उम्मीद है कि रांची से जयपुर के लिए सप्ताह में दो दिन इस ट्रेन के चलने से खाटू श्याम बाबा के दर्शन के लिए यात्रियों को सुविधा मिलेगी।
अरुण जोशी ने बताया कि इस विस्तार से न केवल यात्रा की सुविधा बढ़ेगी, बल्कि दोनों शहरों के बीच यात्री परिवहन को भी बढ़ावा मिलेगा।
ये भी पढ़ें
MS धोनी की बढ़ सकती है मुश्किल, हरमू स्थित घर पर आवास बोर्ड ने बिठाई जांच; नोटिस भेजने की भी तैयारी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।