Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोडरमा लोकसभा सीट पर था रीतलाल वर्मा का दबदबा, अब तक नहीं टूटा 1977 के चुनाव में उनकी जीत का रिकाॅर्ड

    Updated: Tue, 16 Apr 2024 11:34 AM (IST)

    साल 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में कोडरमा सीट से विजयी प्रत्याशी भाजपा की अन्नपूर्णा देवी को कुल 753016 वोट मिले थे जो प्राप्त वोटों की संख्या से अब तक का सर्वाधिक था लेकिन विजयी प्रत्याशी को मिले वोट प्रतिशत के मामले में इस चुनाव में 1977 का रिकाॅर्ड नहीं टूटा। 1977 के चुनाव में रीतलाल वर्मा को 67.34 प्रतिशत वोट मिले थे।

    Hero Image
    स्व. रीतलाल प्रसाद वर्मा, पूर्व सांसद, कोडरमा- फाइल फोटो।

    अनूप कुमार, कोडरमा। कोडरमा लोकसभा चुनाव 2019 परिणाम के लिहाज से अब तक हुए सारे चुनावों से कई मामलों में भिन्न थे। इस चुनाव पहली बार विजयी प्रत्याशी भाजपा की अन्नपूर्णा देवी को कुल 753016 वोट मिले थे जो प्राप्त वोटों की संख्या से अब तक का सर्वाधिक था, लेकिन विजयी प्रत्याशी को मिले वोट प्रतिशत के मामले में इस चुनाव में 1977 का रिकाॅर्ड नहीं टूटा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1977 से 2019 तक हुए चुनाव में वोट का आंकड़ा

    इस चुनाव में अन्नपूर्णा देवी को मिले वोट कुल वैध मतों का 62.3 प्रतिशत था, जबकि इमरजेंसी के बाद 1977 में हुए कोडरमा लोकसभा के पहले चुनाव में विजयी प्रत्याशी भारतीय लोकदल के रीतलाल प्रसाद वर्मा को 67.34 प्रतिशत वोट मिले थे।

    अब तक हुए 12 लोकसभा के चुनावों में केवल दो ही चुनाव 1977 और 2019 में विजयी प्रत्याशी को प्राप्त वोट का प्रतिशत 60 प्रतिशत से अधिक थे। 2019 के चुनाव में दूसरे स्थान पर रहे बाबूलाल मरांडी को 297416 वोट मिले थे, जो कुल वोटिंग का 24.59 प्रतिशत था।

    इस चुनाव अन्नपूर्णा देवी कुल 455600 वोटों के अंतर से जीती थी। इससे पहले 1984 में इंदिरा गांधी की मौत उमड़ी सहानुभूति की लहर में कांग्रेस प्रत्याशी तिलकधारी सिंह को 208731 वोट मिले थे, जो कुल वोटिंग का 58.85 प्रतिशत था।

    वहीं इस चुनाव में दूसरे स्थान पर रहे भाजपा के रीतलाल प्रसाद वर्मा को 97348 वोट मिले थे जो कुल वोटिंग का 27.45 प्रतिशत था। इस चुनाव में कांग्रेस के तिलकधारी सिंह कुल 111383 वोटों के अंतर से चुनाव जीते थे।

    1984 के चुनाव में कोडरमा में कुल वोटरों की संख्या 766871 थी जबकि कुल वैध मत 354686 पड़े थे। वहीं वर्ष 2019 के चुनाव में कुल मतों की संख्या 1814125 थी, जबकि कुल 1209541 वैध मत पड़े थे। वहीं 1977 के चुनाव में अबतक के सबसे कम मात्र चार प्रत्याशी ही चुनाव मैदान में थे।

    इनमें भारतीय लोकदल से रीतलाल प्रसाद वर्मा, कांग्रेस से चपलेंदु भट्टाचार्य, सीपीआई से रामनाराण यादव और निर्दलीय जान मरांडी शामिल थे। इस चुनाव में कोडरमा में वोटरों की कुल संख्या 602764 थी और चुनाव में कुल 251535 वोट पड़े थे।

    कोडरमा लोस चुनाव में अबतक के जीते प्रत्याशी व मिले वोट

    साल विजय प्रत्‍याशी प्राप्‍त वोट प्रतिशत
    1977 रीतलाल वर्मा 169387 67.34
    1980 रीतलाल वर्मा 108236 40.68
    1984 तिलकधारी सिंह 208731 58.85
    1989 रीतलाल वर्मा 243805 45.47
    1991 मुमताज अंसारी 162419 33.17
    1996 रीतलाल वर्मा 243295 39.44
    1998 रीतलाल वर्मा 280635 42.06
    1999 तिलकधारी सिंह 273808 46.02
    2004 बाबूलाल मरांडी 366656 48.06
    2009 बाबूलाल मरांडी 199462 25.35
    2014 रविंद्र राय 365410 35.65
    2019 अन्‍नपूर्णा देवी 753016 62.25

    ये भी पढ़ें:

    झारखंड में नकदी व शराब जब्ती का आंकड़ा 50 करोड़ के पार, धनबल के उपयोग पर चुनाव आयोग ने कसा शिकंजा

    Indian Railway: 'सफाई वाला' की वरीयता का रखा जाए ख्याल, दिया जाए एमएसीपीएस का लाभ; मेंस कांग्रेस ने उठाई आवाज