Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Koderma News: हावड़ा-नई दिल्ली रूट पर बड़ा हादसा, हाईटेंशन तार की चपेट में आई पुरुषोत्तम एक्सप्रेस; एक की मौत, कई घायल

    By Jagran NewsEdited By: Shashank Shekhar
    Updated: Sat, 11 Nov 2023 02:28 PM (IST)

    हावड़ा-नई दिल्ली ग्रैंड कोड लाइन पर ओवरहेड तार गिरने से बड़ा हादसा हो गया। इस दौरान रेलवे ट्रैक पर काम कर रहे एक मजदूर की मौत हो गई। वहीं तीन अन्य लोग घायल हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक यह ओवरहेड वायर पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस पर भी गिरी है। ओवरहेड वायर के ट्रेन पर गिरने से दो-तीन यात्रियों के भी घायल होने हैं।

    Hero Image
    हावड़ा-नई दिल्ली ग्रैंड कोड लाइन पर गिरा ओवरहेड तार

    जागरण संवाददाता, कोडरमा। हावड़ा-नई दिल्ली ग्रैंड कोड लाइन पर कोडरमा स्टेशन से करीब 20 किमी दूर परसाबाद रेलवे स्टेशन के निकट रेलवे का ओवरहेड तार टूटने से बड़ा हादसा हो गया। इस दौरान ट्रैक पर काम कर रहे एक मजदूर जोबी मांझी की मौत हो गई। वहीं, घटना में एक अन्य मजदूर व एक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना शनिवार दोपहर 12 बजे की है। घटना के वक्त अप लाइन से 12801 पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस करीब 130 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से गुजर रही थी। ओवरहेड हाइटेंशन तार ट्रेन पर भी गिरी, जिससे ट्रेन की छत पर गड़गड़ाहट की आवाज से ट्रेन के अंदर के यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई।

    आनन-फानन में कुछ यात्रियों ने चेन पुलिंग कर ट्रेन को रोकना चाहा, लेकिन करीब 200 मीटर आगे चलने के बाद ट्रेन स्वत: रुक गई। घटना की सूचना पाकर डीआरएम, डीएचएन समेत उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव में जुटे हुए हैं। घटना में घायल एक यात्री को सदर अस्पताल कोडरमा लाया गया है, जिसका इलाज चल रहा है।

    रेलवे ने जारी किया बुलेटिन

    घटना के संबंध में पूर्व मध्य रेलवे ने एक बुलेटिन जारी कर कहा कि ट्रेन संख्या-12801 अप पेंटो ओहे का तार सीबीएच-पीएसबी के बीच किमी 366/11 पर टूट गया। पीएसबी होम सिग्नल 11:58:55 बजे कम कर दिया गया। ए

    लपी ने पीएसबी होम सिग्नल (12801 ने 12:00:45 बजे होम सिग्नल को पार किया) पर ओएचई में कंपन देखा और पेंटो लोअर कमांड और आपातकालीन ब्रेक लगाए।

    12:00:47 बजे टीआरडी ट्रिप हो गई, लेकिन ट्रेन 130 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही थी और 1201 बजे किमी 367/25 पर पीएसबी स्टार्टर सिग्नल पार करने के बाद ट्रेन रुक गई।

    घटना में 2 यात्री घायल हुए हैं। एक गंभीर रूप से घायल यात्री को चिकित्सा सहायता के लिए एम्बुलेंस द्वारा ले जाया गया है और एक यात्री के मामूली चोट का इलाज मौके पर ही किया गया है।

    प्रथम सूचना के अनुसार, डीएन लाइन पर ओएचई निर्माण कार्य चल रहा था और आरवीएनएल के 8 कर्मचारी साइट पर काम कर रहे थे। जब उन्होंने समस्या देखी तो वे घबरा गए और इधर-उधर भागने लगे।

    नतीजतन, आरवीएनएल का एक कर्मचारी की खोपड़ी पर आइसोलेटर गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गया। उन्हें चिकित्सा सहायता के लिए एम्बुलेंस द्वारा भी ले जाया गया है।

    घटना में गंभीर रूप से घायल

    1. छवि शेख -एम-26 बेटा कैरूल शेख मुर्शिदाबाद/पश्चिम बंगाल के निजी श्रमिक है। वहीं घायल यात्री- (ए) संजय मांझी के पास से गया जंक्शन तक का टिकट मिला है। वह बात करने की स्थिति में नहीं है।

    बाहर से रॉड आकर यात्री के पेट में घुसा

    ट्रेन में बैठे यात्रियों के अनुसार जेनरल बोगी में संजय मांझी नामक एक मजदूर आंध्र प्रदेश से काम कर लौट रहा था। वह सीट के ऊपर में बैठा था। बाहर से एक रॉड बोगी को फाड़ कर उक्त युवक के पेट में घुस गया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।

    यह भी पढ़ें: दीवाली-छठ पर जाना है घर? लंबी दूरी की ट्रेनों में सीटें फुल, अब ये तरीका ही है एकमात्र सहारा

    यह भी पढ़ें: वाह! बैठेंगे राजधानी में एहसास तेजस का... मिलेंगी एक से बढ़कर ए‍क सुविधाएं, जानें किन चार ट्रेनों के रैक बदले जाएंगे