कौमी इत्तेहाद मोर्चा की जिला कमेटी गठित
जामताड़ा : कौमी इत्तेहाद मोर्चा जिला कमेटी गठन को लेकर समाहरणालय रोड स्थित परिसदन में मोच
जामताड़ा : कौमी इत्तेहाद मोर्चा जिला कमेटी गठन को लेकर समाहरणालय रोड स्थित परिसदन में मोर्चा कार्यकर्ताओं ने डॉ. अब्दुल मन्नान अंसारी कि अध्यक्षता में बैठक कर जिला कमेटी का गठन किया। कमेटी के जिला संयोजक डॉ. अब्दुल मन्नान अंसारी, जिला कार्यसमिति सदस्य के रूप में मौलाना अब्दुर रकीब रहमानी, रफीक अंजुम, सद्दाम हुसैन, मौलाना अब्दुर रउफ, निमाजी अंसारी, एहतेशाम मिर्जा व बसीर अंसारी को शामिल किया गया। प्रखंड संयोजक के रूप में नारायणपुर से समसुद्दीन अंसारी, करमाटांड़ से सहद रहमान, जामताड़ा से रहीम अंसारी, फतेहपुर से रफीक अंसारी, जामताड़ा नगर से शमीम अख्तर को बनाया गया। बैठक में बतौर मुख्य अतिथि मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना गुलाम रसूल बलियावी मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।