Move to Jagran APP

जामताड़ा में साइबर ठगों पर पुलिस का शिकंजा, दो को मौके से धर-दबोचा; पूछताछ में हैरान करने वाला खुलासा

साइबर ठगों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी है। इस बीच जामताड़ा से दो ठगों को गिरफ्तार किया गया है। साइबर पुलिस ने मोहड़ा व मुचियाडीह गांव में छापेमारी कर दो ठगों को गिरफ्तार किया है। आरोपिता के पास से 10 मोबाइल व 14 सिम कार्ड के अलावा कई सामान बरामद किया गया है। मंगलवार को डीएसपी अशोक कुमार राम ने यह जानकारी दी है।

By Kaushal Kumar Singh Edited By: Shashank Shekhar Published: Tue, 23 Apr 2024 05:16 PM (IST)Updated: Tue, 23 Apr 2024 05:16 PM (IST)
जामताड़ा में साइबर ठगों पर पुलिस का शिकंजा, दो को मौके से धर-दबोचा; पूछताछ में हैरान करने वाला खुलासा

जागरण संवाददाता, जामताड़ा। जामताड़ा साइबर थाना पुलिस ने मोहड़ा व मुचियाडीह गांव में छापेमारी कर दो साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। इसमें माेहड़ा गांव निवासी 26 वर्षीय अकबर अंसारी व नारायणपुर क्षेत्र के मुचियाडीह निवासी 19 वर्षीय गुल मोहम्मद अंसारी है। यह जानकारी मंगलवार को साइबर थाना में डीएसपी अशोक कुमार राम ने दी।

loksabha election banner

उन्होंने बताया कि सूचना मिली की दोनों साइबर अपराध को अंजाम दे रहे हैं। इस आधार पर पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में टीम बनाई गई और दोनों ही जगहों पर छापा मारा गया। इस दौरान ठगी करते गिरफ्तार किया। आरोपित से 10 मोबाइल, 14 सिम, तीन एटीएम, वाटर कार्ड आदि बरामद किया गया। साइबर थाना में दोनों के विरुद्ध प्राथमिकी की गई है। मेडिकल के बाद दोनों को जेल भेज दिया गया।

वूहू एप के जरिए फोनपे से उड़ाते थे पैसे

साइबर डीएसपी ने बताया कि दोनों छोटी राशि लोगों का ठगते थे। मोबाइल व सिम का प्रयोग करके एसबीआइ क्रेडित और डेबिट कार्ड बंद होने की बात कर लोगों को झांसा में लेते थे। उनके मोबाइल में स्क्रिन शेयरिंग एप डाउनलोड करवाकर सभी तरह का गोपनीय जानकारी प्राप्त कर पैसे उड़ाते थे।

इसके अलावा मोबाइल व सिम का प्रयोग करके वूहू एप से फोनपे में दो हजार का कैश ऑफर का मैसेज भेजते हैं। ग्राहक को स्वीकार करने के लिए बोलते है जैसे ही स्वीकार करता है, वूहू एप में पैसा आ जाता है। इस पैसे से गिफ्ट कार्ड खरीदते हैं, फिर कमीशन पर बेच देते हैं। इसे ही दोनों ने ठगी का आधार बनाय है।

दोनों पहले भी जा चुका है जेल

अशोक कुमार राम ने बताया कि दोनों पहले भी साइबर ठगी में जेल जा चुका है। अकबर अंसारी के विरुद्ध साइबर थाना में वर्ष 2022 में मामला दर्ज है। वहीं, गुल मोहम्मद अंसारी के विरुद्ध साइबर थाना में वर्ष 2020 में मामला दर्ज है। दोनों जेल भी जा चुके है। जेल से रिहा होने के बाद फिर से दोनों साइबर ठगी में लिप्त हो गए थे।

कार्रवाई में पुलिस निरीक्षक देवेन्द्र कुमार वर्मा, मो फारूख, मिन्हाज आलम, अभय कुमार मिश्रा, विष्णु माझी, सुनील हांसदा, रंजीत दास, रवींद्र ठाकुर आदि थे।

ये भी पढ़ें- 

Summer Special Train : झारखंड के इन स्टेशनों से होकर गुजरेगी हावड़ा-रक्सौल स्पेशल ट्रेन, यहां पढ़ें टाइम टेबल

Bijli Consumers : बिजली उपभोक्ताओं के लिए जरूरी खबर, अब ये काम किया तो लगेगा भारी जुर्माना; तैयारी में विभाग


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.