Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bijli Consumers : बिजली उपभोक्ताओं के लिए जरूरी खबर, अब ये काम किया तो लगेगा भारी जुर्माना; तैयारी में विभाग

    Bijli Consumers बिजली कनेक्शन पर क्षमता से अधिक लोड रखने वाले उपभोक्ताओं पर जुर्माना लगेगा। इसे लेकर तैयारी चल रही है। इस बात की जानकारी विभाग के जेई एहसान अख्तर ने दी। जेई ने कहा कि उपभोक्ता कनेक्शन लेते पर जानकारी नहीं होती है कि उस कनेक्शन का क्षमता क्या है? वह कम क्षमता का कनेक्शन लेकर ऐसी कूलर व मोटर आदि उपकरण चला रहे हैं।

    By Arvind Ojha Edited By: Shashank Shekhar Updated: Tue, 23 Apr 2024 03:44 PM (IST)
    Hero Image
    Bijli Consumers: बिजली उपभोक्ताओं के लिए जरूरी खबर, अब ये काम किया तो लगेगा भारी जुर्माना; तैयारी में विभाग

    संवाद सहयोगी, जामताड़ा। Bijli Consumers बिजली कनेक्शन पर क्षमता से अधिक लोड रखने वाले उपभोक्ताओं पर विभाग जुर्माना लगाएगा। इसकी तैयारी की जा रही है। यह जानकारी विभाग के जेई एहसान अख्तर ने दी।

    उन्होंने बताया कि उपभोक्ता कनेक्शन लेते पर जानकारी नहीं होती है कि उस कनेक्शन कर क्षमता क्या है। वह कम क्षमता का कनेक्शन लेकर ऐसी, कूलर व मोटर आदि उपकरण चला रहे हैं। ऐसे उपभोक्ता सावधान हो जाएं। बिजली विभाग ऐसे लोगों पर शिकंजा कसेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जेई एहसान अख्तर ने कहा कि शहरी क्षेत्र में कई ऐसे उपभोक्ता हैं, जो एक किलोवाट क्षमता का कनेक्शन लिए हैं। उसी कनेक्शन से एसी भी चला रहे हैं। वह अपने कनेक्शन का लोड बढ़ा लें। जांच अभियान के दौरान अधिक लोड मिलने पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

    गर्मी बढ़ने के साथ ही बिजली की मांग बढ़ी- JE

    उन्होंने कहा कि गर्मी बढ़ने के साथ ही बिजली की मांग बढ़ गई है। लोड बढ़ने से ट्रांसफॉर्मर जलने के साथ-साथ तार टूटने की समस्या बढ़ गई है। लोगों को नियमित बिजली नहीं मिल पा रही है। गर्मी बढ़ने के साथ घरों में एसी की संख्या बढ़ रही है। इससे ओवरलोड की समस्या आ रही है।

    उन्होंने बताया कि विभाग की ओर से एक किलो मेगावाट का कनेक्शन सिर्फ बिजली व पंखा के लिए स्वीकृत किया जाता है। उपभोक्ता यदि कूलर आदि का प्रयोग करता और पंप आदि चलता है तो उसके लिए दो किलो वाट तक का कनेक्शन मान्य है। एसी के लिए कम से कम तीन किलो वाट से अधिक का कनेक्शन होना चाहिए। एक टन के एसी टू स्टार पर 1.5 किलो वाट का लोड आता है।

    उन्होंने बताया कि विभाग की ओर से प्रतिदिन भ्रमण किया जाएगा। ओवरलोड की जांच की जाएगी जो उपभोक्ता निर्धारित भर से अधिक का प्रयोग कर रहे हैं उनको चिह्नित कर कार्रवाई की जाएगी।

    ये भी पढ़ें- 

    घर पर बजने वाली थी शहनाई, फिर अचानक पहुंच गई पुलिस; हर कोई रह गया सन्न

    रांची के इन इलाकों में गरजेगा बुलडोजर, अतिक्रमणकारियों के खिलाफ होगी कार्रवाई; हाईकोर्ट का निर्देश