Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maiya Samman Yojana: मंईयां सम्मान योजना में नया अपडेट, 21 दिनों बाद मिली खुशखबरी; CO-BDO ने भी दी हरी झंडी

    Updated: Thu, 23 Jan 2025 01:00 PM (IST)

    हेमंत सोरेन सरकार की मंईयां योजना के लाभुकों के लिए अच्छी खबर है कि 21 दिनों के इंतजार के बाद आवेदन में हुई गड़बड़ी का सुधार हो गया है। मंईयां सम्मान योजना की आधिकारिक वेबसाइट खुलने लगी है लेकिन नेटवर्क सिस्टम थोड़ा स्लो होने से परेशानी हो रही है। वेबसाइट बंद होने के कारण नए लाभार्थियों के नाम सूची में दर्ज नहीं हो पा रहे थे।

    Hero Image
    मंईयां सम्मान योजना को लेकर आई खुशखबरी (जागरण)

    संवाद सहयोगी, जामताड़ा। Jharkhand News: हेमंत सोरेन सरकार की मंईयां योजना के लाभुकों के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है। दरअसल मंईयां योजना के लाभुकों के आवेदन में हुई गड़बड़ी का सुधार 21 दिन लंबे इंतजार के बाद सही हो गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंईयां सम्मान योजना की आधिकारिक वेबसाइट खुलने लगी। लेकिन वेबसाइट का नेटवर्क सिस्टम अभी भी थोड़ा स्लो है। इससे परेशानी हो रही है। बता दें कि पिछले 21 दिनों से वेबसाइट बंद थी, जिसके कारण नए लाभार्थियों के नाम सूची में दर्ज नहीं हो पा रहे थे। साथ ही पूर्व में किए गए आवेदनों में त्रुटियों का समाधान भी बाधित हो रहा था।

    उमड़ी महिला लाभुकों की भीड़

    वेबसाइट बंद होने के कारण विभिन्न जिलों और ब्लॉक कार्यालयों में पिछले पखवाड़े से महिलाओं की भीड़ उमड़ रही। कई महिलाएं अपने लंबित आवेदनों को लेकर चिंतित हैं।

    जिन लाभुकों के बैंक खाते आधार से लिंक नहीं हैं या खाते की जानकारी जैसे बैंक खाता संख्या और आईएफएससी कोड गलत हैं, इस वजह से जिले के अलग अलग अंचल के 7500 से अधिक महिलाओं के खातों में राशि नहीं पहुंची।

    हालांकि, जिले में 161534 महिलाएं के बैंक खातों में योजना की मासिक सम्मान राशि पहुंच रही है। जबकि हजारों महिलाएं आवेदन ऑनलाइन करने को प्रयासरत है।

    वेबसाइट के दोबारा चालू होने के बाद लंबित आवेदनों के समाधान और नए लाभार्थियों के नाम दर्ज करने की प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है। योजना में नए लाभार्थियों को शामिल करने के बाद उन्हें 2500 रुपये की राशि मिलनी शुरू हो जाएगी।

    समाज कल्याण, सीओ-बीडीओ को मिल गया नया लॉग-इन

    सामाजिक सुरक्षा कोषांग झारखंड की नई गाइडलाइन के अनुसार सीओ-बीडीओ का अपना लाग-इन मिल गया है। इधर, मंईयां सम्मान योजना के लिए आवेदन करने वाली महिलाओं के खाता नंबर जांच में डुप्लीकेट पाए जा रहे हैं।

    कई ऐसे खाते मिल रहे हैं, जिनके नंबर का उल्लेख एक से अधिक महिलाओं ने अपने आवेदन में किया है। कई ऐसे खाते भी मिल रहे हैं, जिनमें महिलाएं सरकार की अन्य योजनाओं की राशि निकाल रही हैं।

    क्या है मंईयां सम्मान योजना

    •  मंईयां सम्मान योजना हेमंत सोरेन सरकार द्वारा महिलाओं के लिए चलाई जा रही योजना है।
    • इस योजना में प्रत्येक महिलाओं को हर महीनें 2500 रुपये दिया जाता है।
    • यह योजना हेमंत सोरेन के लिए संजीवनी साबित हुई है।
    • इस योजना के जरिए चुनाव में हेमंत सोरेन को बड़ी जीत मिली है।
    • हालांकि, इस योजना की काट के लिए भाजपा ने गोगो दीदी योजना का वादा किया था।
    • लेकिन लोगों ने हेमंत सोरेन पर अधिक भरोसा जताया।

    ये भी पढ़ें

    Maiya Samman Yojana: मंईयां सम्मान योजना में नया अपडेट, अब आ गई ये बड़ी समस्या; CO से लेकर BDO तक परेशान

    Maiya Samman Yojana: तो इस वजह से नहीं निकल रहा मंईयां सम्मान का पैसा, अधिकारियों ने बताई अंदर की बात