NH-419 पर कुड़मी समाज का आंदोलन, पुलिस के साथ नोकझोंक
जामताड़ा में कुड़मी समाज के लोगों ने आदिवासी का दर्जा देने की मांग को लेकर नई दिल्ली-हावड़ा मुख्य मार्ग पर प्रदर्शन किया। कुड़मी समाज के छात्र नेता मंतोष महतो के नेतृत्व में सैकड़ों लोग रेलवे ट्रैक जाम करने पहुंचे लेकिन पुलिस ने उन्हें खदेड़ दिया। इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हल्की झड़प भी हुई और कुछ युवकों को हिरासत में लिया गया।

जागरण संवाददाता, जामताड़ा। शनिवार की सुबह नई दिल्ली-हावड़ा मुख्य मार्ग पर जामताड़ा के बेवा रेलवे फाटक के पास एनएच- 419 पर अपनी मांगों के लेकर कुड़मी समाज के लाेगों का जमावड़ा लगा। इस दौरान आरपीएफ के साथ भारी संख्या में पुलिस की टीम भी एहतियातन मौजूद रही।
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ एसडीओ अनंत कुमार, एसडीपीओ विकास आनंद लागुरी, डीएसपी चंद्रशेखर व भारी संख्या में महिला-पुलिस जवानों की मौजूद रहे। इस बीच कुड़मी समाज की ओर से जुटी सैकड़ों लोगों की भीड़ ने ट्रेनों की आवाजाही बाधित करने का प्रयास किया।
ढोल-नगाड़े के साथ पहुंचे आंदोलनकारी
कुड़मी समाज के लोग खुद को आदिवासी का दर्जा देने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। शनिवार की सुबह कुड़मी समाज के छात्र नेता मंतोष महतो की अगुवाई में सैकड़ों की संख्या में समाज की महिला-पुरुष और युवाओं की टोली ढोल-नगाड़े के साथ संवैधानिक रूप से अपनी मांगों को मनाने के लिए रेलवे ट्रैक को जाम करने पहुंचे।
लेकिन भारी पुलिस बल की मौजूदगी में उन्हें रेलवे ट्रैक से खदेड़ दिया गया। इस दौरान पुलिस के साथ उनकी हल्की नोंक-झोक भी हुई और एहतियातन उपद्रव पर उतारू कुछ युवकों को पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर अपनी कस्टडी में लिया।
ट्रेनों को बीच रास्ते में ही रोका
इस दौरान एसडीओ अनंत कुमार लगातार लोगों से अपील करते रहे कि निषेधाज्ञा लागू और ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित करने का कोई भी प्रयास ना करें। इस बीच कुछ ट्रेनों को एहतियातन चित्तरंजन, जामताड़ा और विद्यासागर में कुछ देर के रोका भी गया।
लेकिन आंदोलनकारियों के विरोध के बावजूद ट्रेनों की आवाजाही सामान्य बनी रही। मौके पर मिहिजाम थाना प्रभारी विवेकानंद दुबे, जामताड़ा टाउन थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह, इंस्पेक्टर राजेश मंडल समेत दर्जनों पुलिस के जवान मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।