Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jamtara vidhan sabha Chunav Result: जामताड़ा सीट पर शहर से अधिक गांवों में बरसे वोट; क्या होगा खेला?

    Updated: Thu, 21 Nov 2024 01:38 PM (IST)

    जामताड़ा विधानसभा क्षेत्र ( Jamtara vidhan sabha election Result) में भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशियों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है। लेकिन इस बार वोटिंग ट्रेंड से लग रहा है कि जामताड़ा सीट कांग्रेस के पक्ष में चली जाएगी। हालांकि अभी परिणाम आने तक कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। शहरी क्षेत्रों में मतदान केंद्रों पर वोटरों का कम उत्साह देखा गया जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में लंबी-लंबी कतारें दिखीं।

    Hero Image
    सीता सोरेन और इरफान अंसारी (जागरण फोटो)

    जागरण संवाददाता, जामताड़ा। जामताड़ा विधानसभा क्षेत्र (Jamtara vidhan sabha Election Result 2024/Jharkhand vidhan sabha chunav Result News) में भाजपा व कांग्रेस प्रत्याशियों के बीच कड़ा मुकाबला है। भाजपा की सीता सोरेन जहां जीत का दावा कर रही हैं तो वहीं कांग्रेस प्रत्याशी इरफान अंसारी भी जीत का दावा ठोक रहे हैं। बुधवार को अधिकतर मतदाताओं ने ऐसी चुप्पी साध रखी थी कि किस ओर अधिक वोट जा रहा है, यह तय करना मुश्किल था। कुछ फैक्टर ही काम कर रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शहरी क्षेत्र के मतदान केंद्रों पर सुबह में वोटरों का कम उत्साह नजर आया, पर ग्रामीण क्षेत्रों में लंबी-लंबी कतारें दिखीं। गांवों में लोकतंत्र के महापर्व की उमंग अधिक दिखी। सभी बूथों के पास बाइक-साइकिलों की संख्या और वोटरों का मेला लगा था।

    शहरी क्षेत्र के मतदाताओं की उदासीनता भाजपा के लिए अच्छा संकेत नहीं

    कुछ राजनीतिज्ञ बताते हैं कि शहरी क्षेत्र के मतदाताओं की उदासीनता भाजपा के लिए अच्छा संकेत नहीं। हालांकि ग्रामीण-शहरी क्षेत्र के किसी-किसी बूथ पर एक मुश्त वोट एक ही पार्टी को जाने की चर्चा हो रही थी। इनमें मतदान करनेवालों में महिलाओं की संख्या अधिक थी।

    उत्क्रमित मध्य विद्यालय गोखलाडीह में दोपहर दो बजे तक 450 से अधिक वोट पड़ चुके थे। चेंगायडीह गांव के चारों 203, 204, 205, 206 दोपहर में आधे से अधिक वोट पड़ चुके थे। इन बूथों पर वोटरों की संख्या 25 सौ के आसपास है। सोनबाद विद्यालय में एक बजे तक 367 वोट पड़ चुके थे। यहां 553 वोट हैं। यहां वोट देने आए चिराउद्दीन अंसारी ने कहा कि भाजपा की सीता सोरेन व कांग्रेस से इरफान अंसारी में टक्कर है। जेएलकेएम के तुरुण गुप्ता को भी वोट मिल रहे हैं।

    कौन हैं सीता सोरेन?

    सीता मुर्मू उर्फ सीता सोरेन (Sita Soren) झामुमो के मुखिया शिबू सोरेन की बहू और दिवंगत दुर्गा सोरेन की पत्नी हैं। सीता सोरेन झामुमो छोड़ भाजपा में आई हैं। इसबार बीजेपी ने उन्हें जामताड़ा सीट से अपना प्रत्याशी चुना है। उनका मुकाबला इसबार कांग्रेस प्रत्याशी इरफान अंसारी से हो रहा है। अब देखने वाली बात है कि क्या सीता सोरेन इरफान अंसारी के गढ़ को तोड़ पाती हैं या नहीं?

    23 नवंबर को आने वाले हैं नतीजे

    बता दें कि झारखंड में 23 नवंबर को नतीजे आने वाले हैं। आईएनडीआईए और एनडीए दोनों के नेता जीत का दावा कर रहे हैं। अब देखने वाली बात होगी कि कौन बाजी मारेगा?

    Gandey Vidhan Sabha Seat: 'एक रहोगे तो सेफ रहोगे', ने गांडेय सीट पर कर दी सीधी टक्कर, मुनिया देवी का क्या होगा?

    Jharkhand Election Result 2024: झारखंड में अबकी बार किसकी बनेगी सरकार, क्या कहता है ज्योतिष शास्त्र?