Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand Election Result 2024: झारखंड में अबकी बार किसकी बनेगी सरकार, क्या कहता है ज्योतिष शास्त्र?

    Updated: Thu, 21 Nov 2024 08:24 AM (IST)

    Jharkhand Result 2024 झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के नतीजों को लेकर ज्योतिष शास्त्र की गणना शुरू हो गई है। मुहूर्त मार्तण्ड ज्योतिष केंद्र के आचार्य कृष्ण के अनुसार हेमंत सोरेन की जन्म कुंडली में बृहस्पति वर्तमान में अनुकूल नहीं है। जिससे उनकी जीत की संभावना कमजोर है। इसके अलावा झारखंड की कुंडली और भाजपा की कुंडली में ग्रह की वार्षिक गति और गोचर अधिक अनुकूल दिखाई दे रहे हैं।

    Hero Image
    झारखंड विधानसभा चुनाव परिणाम 2024 (जागरण फोटो)

    कुमार गौरव, रांची। Jharkhand Chunav Result 2024: एक ओर जहां झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर चुनावी महासमर समाप्त हो चुका है तो दूसरी ओर कयासों का बाजार भी गरमाने लगा है। इसी क्रम में ज्योतिष शास्त्र की गणना भी शुरू हो गई है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का जन्म 10 अगस्त 1975 को 12 बजे दिन में नेमरा गांव रामगढ़ में हुआ था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हेमंत सोरेन की जन्म कुंडली में बृहस्पति वर्तमान में अनुकूल नहीं

    इस हिसाब से हेमंत सोरेन की जन्म कुंडली में बृहस्पति वर्तमान में अनुकूल नहीं है। उक्त बातें मुहूर्त मार्तण्ड ज्योतिष केंद्र सरस्वती निकेतन इरगु रोड के आचार्य कृष्ण ने कही है। उन्होंने कहा कि वार्षिक गति एवं गोचर के अनुसार राजा एवं मंत्री ग्रह के दृष्टिबल के अनुरूप चुनाव जीत का पक्ष किंचित कमजोर है यानी मंद फलप्रद है। जबकि वर्तमान में झारखंड की कुंडली में और भाजपा की कुंडली में ग्रह की वार्षिक गति और गोचर अधिक अनुकूल दिखाई दे रहा है।

    भाजपा की जीत का पक्ष मजबूत दिखाई दे रहा

    अतः चुनाव में भाजपा की जीत का पक्ष मजबूत दिखाई दे रहा है। झारखंड की कुंडली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कुंडली एवं हेमंत सोरेन की कुंडली के अनुसार उलटफेर की संभावनाएं दिखाई दे रही हैं। अतः मिलीजुली सरकार के बनने का पूर्ण योग है। ग्रह योगों के अनुसार एक एक विधायक के लिए राजनेताओं को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

    वर्तमान में ज्योतिषीय गणना के अनुसार शनि की दृष्टिबल बहुत अनुकूल नहीं है इसलिए हेमंत सोरेन को सरकार बनाने में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। वहीं, भाजपा का पक्ष बृहस्पति के अनुसार शनि, मंगल विचार के अनुसार मजबूत पक्ष में है और मंत्रिमंडल का शुभ योग भाजपा को मिल सकता है।

    क्योंकि ज्योतिष संभावनाओं का खेल है इसलिए गति गोचर के अनुसार पूर्वानुमान किया जाता है। बता दें कि आचार्य कृष्ण ने पूर्व में भी नरेंद्र मोदी सरकार और राज्य में रघुवर दास सरकार के बनने को लेकर भविष्यवाणी की थी जो कि शत प्रतिशत सही साबित हुई थी। ऐसे में कयासों का बाजार गर्म है और अब देखना यह है कि 23 नवंबर को जनादेश किसके पक्ष में आता है।