Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    झारखंड में तेल माफिया पर बड़ी कार्रवाई: जामताड़ा में 900 लीटर डीजल जब्त, पुलिस की भूमिका पर सवाल

    जामताड़ा के नारायणपुर में एसडीएम ने छापेमारी कर 900 लीटर अवैध डीजल जब्त किया। भारत पेट्रोलियम के एक टैंकर को भी मौके से जब्त किया गया है। यह अवैध कारोबार थाने से कुछ ही दूरी पर बेखौफ चल रहा था जिससे पुलिस की मिलीभगत पर सवाल उठ रहे हैं। छापेमारी से हड़कंप।

    By Rajesh Kumar Tiwari Edited By: Chandan Sharma Updated: Sat, 23 Aug 2025 12:00 PM (IST)
    Hero Image
    बरियारपुर में तेल कटिंग अड्डे पर प्रशासन का चला चाबुक।

    जागरण संवाददाता, मुरलीपहाड़ी (जामताड़ा)।  जामताड़ा जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र में तेल माफिया के खिलाफ जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। जिला प्रशासन को लगातार मिल रही शिकायतों के बाद अनुमंडल पदाधिकारी (SDO) अनंत कुमार ने खुद छापा मारकर बरियारपुर गांव के पास एक अवैध पेट्रोल-डीजल कटिंग अड्डे का भंडाफोड़ किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस छापेमारी में 900 लीटर अवैध डीजल के साथ-साथ एक भारत पेट्रोलियम का टैंकर (JH 09 BE 5058), 50 लीटर क्षमता वाले सात खाली गैलन और 200 लीटर के दो ड्रम भी मौके से जब्त किए गए हैं।

    यह कार्रवाई शुक्रवार की देर रात को हुई। एसडीओ ने करीब दस बजे अपनी टीम के साथ बरियारपुर के इस अवैध अड्डे पर अचानक दस्तक दी और रंगे हाथों टैंकर से तेल कटिंग का काम पकड़ा। कार्रवाई के दौरान, वहां मौजूद लोग भागने में सफल रहे।

    शिकायतों के बाद भी पुलिस ने नहीं लिया एक्शन

    पेट्रोलियम कंपनियों ने जिला प्रशासन से लगातार यह शिकायत की थी कि गोविंदपुर-साहिबगंज मुख्य मार्ग पर नारायणपुर थाना क्षेत्र के कई स्थानों में बड़े पैमाने पर पेट्रोल और डीजल की कटिंग की जा रही है। कंपनियों का कहना था कि इससे उन्हें भारी नुकसान हो रहा है और उनकी बदनामी भी हो रही है।

    इस अवैध धंधे को रोकने के लिए कंपनियों ने नारायणपुर थाने से भी कई बार अनुरोध किया था, लेकिन इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई। अंत में जिला प्रशासन को यह बड़ा कदम उठाना पड़ा।

    थाने से चंद किलोमीटर की दूरी पर चल रहा था कारोबार

    चौंकाने वाली बात यह है कि यह अवैध अड्डा नारायणपुर थाने से महज साढ़े तीन किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। दिनदहाड़े बेखौफ होकर यह कारोबार चल रहा था, जैसे कि इसे सरकारी लाइसेंस मिला हो।

    पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टियां भी इसी रास्ते से कई बार आती-जाती थीं, लेकिन उनकी ओर से कभी कोई रोक-टोक नहीं की गई। ऐसा प्रतीत होता था मानो सब कुछ जानबूझकर नजरअंदाज किया जा रहा हो। यह अवैध कारोबार ऐसे खुले स्थान पर हो रहा था, जिस पर आने-जाने वाले किसी भी व्यक्ति की नजर आसानी से चली जाती थी।

    कार्रवाई के बाद सूचना, FIR की तैयारी

    जब एसडीओ की छापेमारी गति पकड़ चुकी थी, तब उन्होंने थाना प्रभारी सूचना दी, जिसके बाद पुलिस बल मौके पर पहुंचा। एसडीओ ने तुरंत जब्त की गई सामग्री की सूची बनवाई और उसे थाना प्रभारी को सौंपा। खबर लिखे जाने तक इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही थी।

    इस छापेमारी ने न केवल जामताड़ा में चल रहे अवैध तेल कारोबार को उजागर किया है, बल्कि स्थानीय पुलिस की भूमिका और संलिप्तता पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

    छापेमारी कर सारी सामग्री और वाहन थाने को सुपुर्द कर दी गई है। तत्काल इस मामले में एक नोटिस निकाला जाएगा। साथ ही मामले की गहनता से जांच भी जारी है। जब्त टैंकर के कंपनी के अधिकारी से भी संपर्क किया जा रहा है।

    -अनंत कुमार, एसडीओ, जामताड़ा