जामताड़ा में कैंसर पीड़ितों के नाम पर लड़कियां कर रही वसूली, पुलिस ने डांटकर भगाया
जामताड़ा के मुरलीपहाड़ी में कुछ लड़कियों ने कैंसर पीड़ित बच्चों के नाम पर वाहनों से चंदा वसूला। नारायणपुर थाना क्षेत्र के पांडेडीह मोड़ पर यह घटना हुई ...और पढ़ें
संवाद सहयोगी, मुरलीपहाड़ी (जामताड़ा )। आधा दर्जन से अधिक लड़कियों की टोली ने नया तरकीब इजात कर गोविंदपुर साहिबगंज मुख्य मार्ग में गुजर रहे वाहनों से कैंसर पीड़ित बच्चों को मदद के नाम पर घंटे भर पैसे की वसूली किया।
यह घटना नारायणपुर थाना क्षेत्र के पांडेडीह मोड़ में हाई वोल्टेज ड्रामा के दौरान सामने आया। बताया जाता है शनिवार को लड़कियों की टोली हाईवे पर गाड़ी रोक-रोकर पैसे ले रही थी।
लड़कियों का कहना था कि इन पैसों से वे कैंसर पीड़ित बच्चों का उपचार कराएगी और उनकी सेवा में इसे लगाएगी। इसके लिए कागज में चंदा देने वाले दाताओं का नाम और हस्ताक्षर भी था। हाईवे पर जो भी वाहन दिखे चाहे दोपहिया हो या चारपहिया हो सभी से पैसे लिए जा रहे थे।
जब पैसे वसूली का ड्रामा का खबर स्थानीय लोगों तक पहुंचा तब इस बात का विरोध किया। विरोध के बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना नारायणपुर थाना को दी।
सूचना मिलने के कुछ देर बाद नारायणपुर थाना के सहायक सब इंस्पेक्टर राकेश कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। राशि वसूली कर रही लड़कियों को डांट फटकार लगाया और उन्हें वहां से हटा दिया।
ग्रामीणों ने कहा कि पुलिस ने हद कर दिया। जब वसूली की घटना की सूचना दी गई तो लड़कियों पर ठोस तथा कठोर कार्रवाई क्यों नहीं की गई, उन्हें छोड़ क्यों दिया गया? क्या उनसे पूछताछ के लिए पुलिस उन्हें थाने नहीं ले जा सकती थी । इन मामलों पर पुलिस की नरमी पचने लायक नहीं है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।