Jamtara News: दिवाना मोड़ पर दिनदहाड़े व्यापारी से लूट, एक लाख रुपए से ज्यादा की छिनतई
नारायणपुर में दिवाना मोड़ के पास सूप व्यापारी इदु अंसारी से 1.20 लाख रुपये की छिनतई हुई। एटीएम से पैसे निकालकर लौट रहे इदु अंसारी को तीन अपराधियों ने रोका और पैसे छीन लिए। इदु अंसारी ने बताया कि एक अपराधी का चेहरा ढका था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और अपराधियों को जल्द पकड़ने का आश्वासन दिया है।

संवाद सहयोगी, नारायणपुर (जामताड़ा)। गुरुवार की सुबह नौ बजे के आसपास नारायणपुर थाना क्षेत्र के दीवाना मोड़ के पास छिनतई की वारदात हुई है। गिरिडीह जिले के अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के अर्जुनबाद के सूप डलिया व्यापारी इदु अंसारी गुरुवार सुबह नौ बजे के आसपास थाना क्षेत्र के चैनपुर एटीएम से एक लाख 20 हजार निकाल कर वापस अपने घर की ओर जा रहे थे।
इसी क्रम में घात लगाए तीन अपराधियों ने दीवाना मोड़ के पास उनकी बाइक का ओवरटेक कर रोका फिर पैसे छीन लिए। इस दौरान अपराधियों ने जोर जबरदस्ती भी की। इदु अंसारी ने बताया कि एक अपराधी ने चेहरा ढका हुआ था, जबकि दो के चेहरे दिख रहे थे।
जानकारी के अनुसार, इदु अंसारी नारायणपुर क्षेत्र में मोहली परिवार से सूप-डलिया खरीद कर अन्य बाजारों में बेचते हैं। गुरुवार को वे अपने व्यवसाय के सिलसिले में चैनपुर बाजार स्थित एटीएम से एक लाख बीस हजार रुपये की निकासी की, इसके बाद वे दीवाना मोड़ होते हुए घर लौट रहे थे।
दिवाना मोड़ से आगे अपाची बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने ओवरटेक कर उनका रास्ता रोक लिया और जोर जबरदस्ती कर पैसे छीनकर चंपापुर की ओर फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही नारायणपुर थाना प्रभारी मुराद हसन व सब इंस्पेक्टर साकेत प्रताप देव दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और पीड़ित समेत आसपास के लोगों से पूछताछ की।
पुलिस ने व्यापारी के आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी मुराद हसन ने बताया कि मामले की जांच हो रही है। जल्द ही अपराधियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें- Train Cancellation: 22-29 सितंबर तक गोरखपुर मंडल की कई ट्रेनें रद, कुछ ट्रेनों का बदला रूट
यह भी पढ़ें- गोविंदपुर-साहिबगंज हाईवे पर बेकाबू ट्रक ने बाइक में मारी टक्कर, एक की मौत और दूसरे की हालत नाजुक
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।