Train Cancellation: 22-29 सितंबर तक गोरखपुर मंडल की कई ट्रेनें रद, कुछ ट्रेनों का बदला रूट
गोरखपुर-डोमिनगढ़ के बीच तीसरी लाइन के चालू होने और गोरखपुर-नकहा जंगल के दोहरीकरण को लेकर 22 सितंबर प्री-नान-इंटरलाकिंग कार्य किया जाएगा। यहां दोबारा 23 से 26 सितंबर तक नान-इंटरलाकिंग कार्य किया जाएगा। इस बीच 23 से 29 सितंबर के बीच कई ट्रेनें रद रहेंगी और कुछ के रूट में बदलाव भी रहेगा।

जागरण संवाददाता, जामताड़ा। गोरखपुर मंडल में गोरखपुर-डोमिनगढ़ के बीच तीसरी लाइन के चालू होने और गोरखपुर-नकहा जंगल के दोहरीकरण को लेकर 22 सितंबर प्री-नान-इंटरलाकिंग कार्य किया जाएगा।
यहां दोबारा 23 से 26 सितंबर तक नान-इंटरलाकिंग कार्य किया जाएगा। इसके परिणाम स्वरूप कई ट्रेनों का परिचालन बंद रहेगा और मार्ग भी बदले जाएंगे।
इस दौरान 15027 सम्बलपुर-गोरखपुर जंक्शन 26 व 29 सितंबर को रद रहेगी। जबकि 15028 गोरखपुर जंक्शन-सम्बलपुर एक्सप्रेस 23 से 27 सितंबर तक रद रहेगी।
15049 कोलकाता-गोरखपुर एक्सप्रेस 24 व 28 को रद रहेगी। 15050 गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस 24 व 27 सितंबर को रद रहेगी। 15051 कोलकाता-गोरखपुर एक्सप्रेस 26 को रद रहेगी, जबकि 15052 गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस 25 सितंबर को रद रहेगी।
वहीं इस दौरान 15027 सम्बलपुर-गोरखपुर जंक्शन की 22 से 25 सितंबर देवरिया सदर तक चलेगी। परिणामस्वरूप, देवरिया सदर-गोरखपुर के बीच ट्रेन परिचालन सेवा रद रहेगी। 15047 कोलकाता-गोरखपुर एक्सप्रेस 22 व 23 सितंबर को देवरिया सदर तक ही जाएगी।
ट्रेन संख्या 13507 आसनसोल-गोरखपुर एक्सप्रेस की 26 सितंबर को सीवान तक ही आवाजाही करेगी। परिणामस्वरूप, सिवान-गोरखपुर के बीच ट्रेन परिचालन सेवा रद रहेगी। 13508 गोरखपुर-आसनसोल एक्सप्रेस की 27 सितंबर को गोरखपुर के बजाय सीवान से संक्षिप्त रूप से प्रारंभ होगी।
वहीं 13019 हावड़ा - काठगोदाम बाघ एक्सप्रेस की 22 सितंबर व 26 को अपने नियमित मार्ग गोरखपुर (देवरिया सदर को छोड़कर), खलीलाबाद, बस्ती, बभनान, मनकापुर, गोंडा के बजाय भटनी जंक्शन - मऊ-वाराणसी-अयोध्या कैंट-बाराबंकी के रास्ते चलाई जाएगी।
13020 काठगोदाम-हावड़ा बाघ एक्सप्रेस की 22.09.2025 से 26.09.2025 तक होने वाली यात्रा अपने नियमित मार्ग गोरखपुर के बजाय बाराबंकी-अयोध्या कैंट-वाराणसी-मऊ-भटनी जंक्शन (गोंडा पर ठहराव को छोड़कर), मनकापुर, बभनान, बस्ती, खलीलाबाद, गोरखपुर, चौरी चौरा, देवरिया सदर के रास्ते चलाई जाएगी।
इसके साथ ही 13020 काठगोदाम-हावड़ा बाघ एक्सप्रेस की 21 सितंबर को होने वाली यात्रा का समय काठगोदाम से 90 मिनट पहले पुनर्निर्धारित किया जाएगा। जबकि 15048 गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस की 22 सितंबर को होने वाली यात्रा गोरखपुर से 15 मिनट देरी से शुरू होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।