Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Train Cancellation: 22-29 सितंबर तक गोरखपुर मंडल की कई ट्रेनें रद, कुछ ट्रेनों का बदला रूट

    Updated: Thu, 18 Sep 2025 11:54 AM (IST)

    गोरखपुर-डोमिनगढ़ के बीच तीसरी लाइन के चालू होने और गोरखपुर-नकहा जंगल के दोहरीकरण को लेकर 22 सितंबर प्री-नान-इंटरलाकिंग कार्य किया जाएगा। यहां दोबारा 23 से 26 सितंबर तक नान-इंटरलाकिंग कार्य किया जाएगा। इस बीच 23 से 29 सितंबर के बीच कई ट्रेनें रद रहेंगी और कुछ के रूट में बदलाव भी रहेगा।

    Hero Image
    नान-इंटरलाकिंग कार्य के कारण गोरखपुर मंडल की कई ट्रेनें रद। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, जामताड़ा। गोरखपुर मंडल में गोरखपुर-डोमिनगढ़ के बीच तीसरी लाइन के चालू होने और गोरखपुर-नकहा जंगल के दोहरीकरण को लेकर 22 सितंबर प्री-नान-इंटरलाकिंग कार्य किया जाएगा।

    यहां दोबारा 23 से 26 सितंबर तक नान-इंटरलाकिंग कार्य किया जाएगा। इसके परिणाम स्वरूप कई ट्रेनों का परिचालन बंद रहेगा और मार्ग भी बदले जाएंगे।

    इस दौरान 15027 सम्बलपुर-गोरखपुर जंक्शन 26 व 29 सितंबर को रद रहेगी। जबकि 15028 गोरखपुर जंक्शन-सम्बलपुर एक्सप्रेस 23 से 27 सितंबर तक रद रहेगी।

    15049 कोलकाता-गोरखपुर एक्सप्रेस 24 व 28 को रद रहेगी। 15050 गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस 24 व 27 सितंबर को रद रहेगी। 15051 कोलकाता-गोरखपुर एक्सप्रेस 26 को रद रहेगी, जबकि 15052 गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस 25 सितंबर को रद रहेगी।

    वहीं इस दौरान 15027 सम्बलपुर-गोरखपुर जंक्शन की 22 से 25 सितंबर देवरिया सदर तक चलेगी। परिणामस्वरूप, देवरिया सदर-गोरखपुर के बीच ट्रेन परिचालन सेवा रद रहेगी। 15047 कोलकाता-गोरखपुर एक्सप्रेस 22 व 23 सितंबर को देवरिया सदर तक ही जाएगी।

    ट्रेन संख्या 13507 आसनसोल-गोरखपुर एक्सप्रेस की 26 सितंबर को सीवान तक ही आवाजाही करेगी। परिणामस्वरूप, सिवान-गोरखपुर के बीच ट्रेन परिचालन सेवा रद रहेगी। 13508 गोरखपुर-आसनसोल एक्सप्रेस की 27 सितंबर को गोरखपुर के बजाय सीवान से संक्षिप्त रूप से प्रारंभ होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं 13019 हावड़ा - काठगोदाम बाघ एक्सप्रेस की 22 सितंबर व 26 को अपने नियमित मार्ग गोरखपुर (देवरिया सदर को छोड़कर), खलीलाबाद, बस्ती, बभनान, मनकापुर, गोंडा के बजाय भटनी जंक्शन - मऊ-वाराणसी-अयोध्या कैंट-बाराबंकी के रास्ते चलाई जाएगी।

    13020 काठगोदाम-हावड़ा बाघ एक्सप्रेस की 22.09.2025 से 26.09.2025 तक होने वाली यात्रा अपने नियमित मार्ग गोरखपुर के बजाय बाराबंकी-अयोध्या कैंट-वाराणसी-मऊ-भटनी जंक्शन (गोंडा पर ठहराव को छोड़कर), मनकापुर, बभनान, बस्ती, खलीलाबाद, गोरखपुर, चौरी चौरा, देवरिया सदर के रास्ते चलाई जाएगी।

    इसके साथ ही 13020 काठगोदाम-हावड़ा बाघ एक्सप्रेस की 21 सितंबर को होने वाली यात्रा का समय काठगोदाम से 90 मिनट पहले पुनर्निर्धारित किया जाएगा। जबकि 15048 गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस की 22 सितंबर को होने वाली यात्रा गोरखपुर से 15 मिनट देरी से शुरू होगी।