जामताड़ा: पिता चोरी कर लाया हवलदार का मोबाइल, बेटा करने लगा साइबर अपराध; चार दिन में 99,500 रुपये ठगे
Jamtara Crime साइबर अपराध के लिए पहचाने जाने वाले जामताड़ा से एक और साइबर अपराध का मामला सामने आया है। इस बार पिता ने ट्रेन में यात्रा करने के दौरान हवलदार का मोबाइल चोरी कर लिया। उस मोबाइल को बाप ने बेटे को लाकर दिया। बेटे ने हवलदार के मोबाइल से ताबड़तोड़ ठगी की वारदातें कीं। वह चार दिन में ही 99500 रुपये ठग चुका है।
जागरण संवाददाता, जामताड़ा : 22 साल के अनिल मंडल और 19 साल के विशाल मंडल को जामताड़ा साइबर थाने की पुलिस ने शुक्रवार को सियाटांड़ गांव से पकड़ा है।
दोनों साइबर ठगी में जुटे थे। खास बात ये कि जिस मोबाइल के सहारे ठगी कर रहे थे, वह वायरलेस मुख्यालय रांची के हवलदार रामचंद्र राय का है।
उनको विशाल के पिता रामस्वरूप मंडल ने 18 सितंबर को नशीला पदार्थ खिलाकर लूट लिया था। लूटा गया मोबाइल बेटे को दे दिया। बेटा उससे साइबर ठगी किया करता था।
क्या है पूरा मामला?
हवलदार रामचंद्र राय 18 सितंबर को रांची से अपनी ससुराल पटना के हसनपुर के लिए पाटलिपुत्र एक्सप्रेस से निकले थे। ट्रेन में विद्यासागर स्टेशन से रामस्वरूप भी चढ़ा।
उसने उनसे घनिष्ठता बढ़ाई। आत्मीयता जताकर खाने की चीज में नशीला पदार्थ मिलाकर खिला दिया। इसके बाद हवलदार रामचंद्र राय का अन्य सामान के साथ मोबाइल चुरा लिया गया।
यह भी पढ़ें - Jharkhand: अब नहीं होगा भेदभाव, होमगार्ड को मिलेगा पुलिसकर्मियों के समान वेतन; सरकार की याचिका खारिज
चार दिन में ही 99,500 रुपये की ठगी
चोरी होने पर मोबाइल नंबर को सर्विलांस में डाला गया, जिसके बाद पुलिस को लोकेशन जामताड़ा के करमाटांड़ के सियाटांड़ गांव में मिली। तब स्थानीय पुलिस से संपर्क किया गया।
इनपुट मिलते ही जामताड़ा साइबर थाना और करमाटांड़ थाने की पुलिस ने छापेमारी की। विशाल और अनिल पुलिस के हत्थे चढ़ गए।
पुलिस को विशाल ने बताया कि हवलदार के मोबाइल से विशाल ने ताबड़तोड़ ठगी की वारदातें कीं हैं। पिता ने जो मोबाइल दिया उससे चार दिन में ही 99,500 रुपये ठग चुका है। पिता पर पहले भी नशाखुरानी के आरोप में मुकदमे हुए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।