Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vande Bharat Train: 27 सितंबर से करें रांची-हावड़ा वंदे भारत का सुहाना सफर, उद्घाटन के दिन रहेगी तगड़ी सुरक्षा

    By Shakti SinghEdited By: Mohammad Sameer
    Updated: Sat, 23 Sep 2023 07:00 AM (IST)

    Vande Bharat Train उद्घाटन के दिन 200 आरपीएफ के जवान रेलवे ट्रैक के किनारे तैनात किए जाएंगे। इन्हें संवेदनशील क्षेत्रों में तैनात किया जाएगा। ताकि कोई असामाजिक तत्वों द्वारा ट्रेन पर पत्थरबाजी न करे सके। साथ ही ट्रेन में एस्कार्ट के लिए एक टीम भी भेजी जाएगी। रांची से हावड़ा स्टेशन के बीच अब छह स्टापेज होगा। पहले यह चार स्टापेज था।

    Hero Image
    27 से करें रांची-हावड़ा वंदे भारत का सुहाना सफर (file photo)

    जागरण संवाददाता, रांची: रांची-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस की सेवा यात्री अब 27 सितंबर से ले सकेंगे। हालांकि, इसका उदघाटन 24 सितंबर को रांची रेलवे स्टेशन से दोपहर 12.30 बजे हरी झंडी दिखाकर किया जाएगा। सप्ताह में छह दिन ट्रेन का परिचालन होगा। सिर्फ मंगलवार को ट्रेन नहीं चलेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसलिए बुधवार से इसकी सेवा नियमित हो जाएगी। अभी रेलवे साइट पर टिकट उपलब्ध नहीं है। जल्द ही टिकट साइट उपलब्ध हो जाएगा। रांची से हावड़ा पहुंचने में 7.05 घंटे लगेंगे।

    ट्रैक के किनारे 200 आरपीएफ जवान किए जाएंगे तैनात

    उद्घाटन के दिन 200 आरपीएफ के जवान रेलवे ट्रैक के किनारे तैनात किए जाएंगे। इन्हें संवेदनशील क्षेत्रों में तैनात किया जाएगा। ताकि, कोई असामाजिक तत्वों द्वारा ट्रेन पर पत्थरबाजी न करे सके। साथ ही ट्रेन में एस्कार्ट के लिए एक टीम भी भेजी जाएगी।

    यह भी पढ़ेंः ED के विरुद्ध हाईकोर्ट पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन, चौथे समन पर भी शनिवार को नहीं होंगे पेश

    चांडिल और कोटिशिला स्टेशन पर भी होगा ट्रेन का ठहराव 

    रांची से हावड़ा स्टेशन के बीच अब छह स्टापेज होगा। पहले यह चार स्टापेज था। इसमें चांडिल और कोटशिला स्टेशन पर भी ट्रेन ठहराव का निर्णय लिया गया हैं। रांची से हावड़ा की दूरी 463 किलोमीटर है। ट्रेन का औसतन गति 65 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी।

    बिना खाना के चेयरकार के लिए 1030 और एग्जीक्यूटिव के लिए 2045 रुपये देना होगा किराया 

    यात्रियों को चेयरकार में सफर करने के लिए 1030 रुपये देने होंगे, जहां फूडिंग के साथ 1155 रुपये लगेंगे। वहीं, एग्जीक्यूटिव क्लास में यात्रियों को 2045 रुपये देने होंगे। जबकि फूडिंग के साथ 2200 रुपये किराया देना होगा।

    24 को उद्घाटन कार्यक्रम में 10 स्टेशनों पर होगा कार्यक्रम 

    उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान रांची से हावड़ा तक कार्यक्रम का आयोजन होगा, जहां ट्रेन का स्वागत स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा किया जाएगा। रांची से ट्रेन दोपहर 12.30 बजे खुलेगी। रांची, मुरी, कोटशिला, पुरूलिया, बाड़ाभूम, टाटानगर, घाटशिला, झारग्राम, खड़गपुर और हावड़ा जंक्शन पर स्वागत कार्यक्रम होगा।

    डीआरएम ने लिया जायजा

    कार्यक्रम को लेकर डीआरएम ने रांची रेलवे स्टेशन का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने पदाधिकारियों को दिशा-निर्देश दिया।

    ट्रेन का टाइम टेबल

    रांची-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस

    स्टेशन का नाम--आगमन---प्रस्थान

    रांची -- 05:15 बजे

    मुरी 6:15 बजे---6:17 बजे

    कोटशिला 6.39 बजे -- 6.40 बजे

    पुरुलिया 7:15 बजे - 7:17 बजे

    चांडिल 7.56 बजे - 7.57 बजे

    टाटानगर 8:40 बजे - 8:45 बजे

    खड़गपुर 10:30 बजे---10:32 बजे

    हावड़ा 12:20 बजे -

    हावड़ा से रांची की समय सारणी

    हावड़ा -- 15:45 बजे

    खड़गपुर 17:18 बजे --17:20 बजे

    टाटानगर 19:05 बजे---19:10 बजे

    चांडिल 19.54 बजे - 19.55 बजे

    पुरुलिया 19:38 बजे----19:40 बजे

    कोटशिला 21.14 बजे - 21.15 बजे

    मुरी 21:38 बजे---21:40 बजे

    रांची 22:50 बजे

    रांची-हावड़ा के बीच वंदे भारत ट्रेन का उदघाटन 24 को होगा। 27 को ट्रेन का नियमित परिचालन होगा।

    -निशांत कुमार, सीपीआरओ, रांची रेल मंडल