Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आदित्यपुर थाना में आत्महत्या के मामले में महिला दारोगा और कॉन्स्टेबल सस्पेंड, SP ने लिया एक्शन

    Updated: Sat, 10 May 2025 09:16 PM (IST)

    Jharkhand Police आदित्यपुर थाने में अनिल महतो नामक व्यक्ति की आत्महत्या के मामले में पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुनायत ने सब इंस्पेक्टर अनीता सोरेन और आरक्षी भीमराव मुर्मू को निलंबित कर दिया है। परिजनों ने थाने में हंगामा किया था और दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की थी। जांच में लापरवाही उजागर होने पर यह कार्रवाई की गई है।

    Hero Image
    खबर की प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर। (जागरण)

    संवाद सहयोगी, आदित्यपुर। बीते शुक्रवार को आदित्यपुर थाना में एक कमरे में 55 वर्षीय अधेड़ व्यक्ति अनिल महतो द्वारा आत्महत्या किए जाने के मामले में पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुनायत ने दोषी पाए गए पुलिस पदाधिकारी पर कार्रवाई करते हुए सस्पेंड कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मृतक अनिल महतो की आत्महत्या के बाद परिजनों ने आदित्यपुर थाना परिसर में जमकर बवाल भी काटा था। जहां समझा बुझा कर मामले को शांत करवाया गया था। वहीं, परिजनों द्वारा आत्महत्या के मामले में दोषी पदाधिकारी पर कार्रवाई करने की मांग रखी थी।

    जहां पुलिस अधीक्षक मुकेश लुनायत ने आदित्यपुर थाना में पदस्थापित महिला सब इंस्पेक्टर अनीता सोरेन एवं आरक्षी भीम सागर मुर्मु को सस्पेंड कर दिया है।

    एसपी के निर्देश पर सरायकेला एसडीपीओ समीर कुमार सेवईया ने निलंबन की पुष्टि की है। इन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टि में जांच अधिकारी अनीता सोरेन और आरक्षी भीम सागर मुर्मु की लापरवाही उजागर हुई है, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है।

    गौरतलब है कि 55 वर्षीय अनिल महतो को पूछताछ के लिए महिला दारोगा अनीता सोरेन द्वारा थाना बुलाया गया था। जहां उसे एक कमरे में रखा गया था। महिला दरोगा इस बीच काम के लिए बाहर निकली थी। तभी मृतक ने कमरे में रखे कंबल को फाड़कर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।

    फिलहाल इसकी जांच के लिए मजिस्ट्रेट कुमार अरविंद बेदिया की देखरेख में एक मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया है।

    मृतक के घर पर प्रशासन विरोधी लगे नारे

    वहीं, मृतक का शव जैसे ही घर पहुंचा तो परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा। मृतक का पुत्र जो कि बेंगलुरु में पढ़ता है। उसके द्वारा न्याय के लिए न्यायालय जाने की बात कही गई।

    इस दौरान पुलिस भी पूरे मामले पर नजर रखी हुई थी एवं परिजनों को समझाकर शांत कराया जा रहा था। इस दौरान मृतक के घर पर पुलिस बल की तैनाती किया गया था।

    यह भी पढ़ें-

    आदित्यपुर थाने में आरोपित ने की आत्महत्या, कंबल के टुकड़े से बनाया फंदा; परिजनों ने किया हंगामा

    'आदिवासी नायकों के सम्मान से खिलवाड़ कर रहा JMM', अजय साह ने हेमंत सरकार पर लगाए गंभीर आरोप