Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महीने भर में एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत कैसे? हैरान कर देगी वजह, डेथ सर्टिफिकेट से खुला बड़ा राज

    Updated: Tue, 29 Oct 2024 09:11 AM (IST)

    झारखंड के काशीपुर थाना के जियाड़ा गांव में एक आदिवासी परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई। मृतकों में 80 वर्षीय आजान मांडी उनकी पत्नी तुरी मांडी और दो पुत्रियां शामिल हैं। मौत के कारणों में कैंसर एनीमिया डायरिया और किडनी रोग शामिल हैं। बीडीओ सुप्रीम दास ने कहा कि प्रशासन इस परिवार की सहायता के लिए हर संभव प्रयास करेगा।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    जागरण संवाददाता, पुरुलिया। काशीपुर थाना अंतर्गत हदलदा-उपड़रा पंचायत का आदिवासी बहुल जियाड़ा गांव का निवासी आजान मांडी के परिवार के कुल चार लोगों की कुछ दिनों के अंदर मौत हुई है। जानकारी के अनुसार 80 वर्षीय वृद्ध आजान मांडी की पुत्री जवा रानी मांडी (52) को कैंसर हुआ था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इलाज के लिए परिवार के पास पैसा नहीं था। पांच अक्टूबर को उनकी मौत हो गई थी। आजान मांडी की दूसरा पुत्री रनी वाला मांडी (45 ) को एनीमिया की समस्या थी।15 अक्टूबर को मौत हो गई।

    आजान मांडी की पत्नी तुरी मांडी (72) को डायरिया में आक्रांत होने से एवं व तीसरी पुत्री सारथी मांडी को किडनी की बीमारी से आक्रांत होने के बाद काशीपुर कल्लोली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था 15 अक्टूबर को इलाज के दौरान तुरी मांडी की मौत हो गई।

    डेथ सर्टिफिकेट में लिखी गई ये बात

    सारथी मांडी (50) को बांकुड़ा मेडिकल कॉलेज हास्पिटल में रेफर कर दिया गया था। जहां 21 अक्टूबर को उनकी मौत हो गई। उनके डेथ सर्टिफिकेट में लिखा है दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई है। इस गरीब परिवार का मिट्टी का घर है।

    इस परिवार की हालात सुनकर काशीपुर ब्लॉक के बीडीओ सुप्रीम दास ने बताया कि इस गरीब परिवार को सहायता करने के लिए प्रशासन की तरफ से हर संभव प्रयास किया जाएगा। प्रशासन इस घटना को संज्ञान में लेकर विचार विमर्श कर रहा है।

    डायरिया से पीड़ित 15 लोग अस्पताल में भर्ती

    उधर, एक अन्य मामले की बात करें तो पुरुलिया जिला के बराबाजार थाना अंतर्गत लंका गांव में पिछले कुछ दिनों से डायरिया का प्रकोप चल रहा है। जानकारी के अनुसार गांव के 15 लोगों को बराबाजार ब्लाक प्राइमरी हेल्थ सेंटर में भर्ती कराया गया है।

    इसमें से एक व्यक्ति की हालात गंभीर होने पर उन्हें पुरुलिया देवेन महतो मेडिकल कॉलेज हास्पिटल रेफर कर दिया गया है। बराबाजार ब्लाक के बीएमओ एच शुभाशीष मुदी ने कहा कि एक ही गांव से 15 लोगों को डायरिया से पीड़ित हो कर अस्पताल में भर्ती होने के बाद गांव में मेडिकल टीम भेजी गयी है।

    गांव के लोगों को तालाब का पानी नहीं प्रयोग करने की सलाह दी गई है। गांव के विभिन्न तालाब-कुआं में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया गया। ब्लाक प्रशासन की तरफ से गांव में पेयजल का टैंकर भेजा गया है।

    यह भी पढ़ें-

    'झारखंड में आग लगाने आते हैं हिमंत बिस्व सरमा', नामांकन के बाद असम CM पर क्यों आगबबूला हो गईं लुईस मरांडी

    रोते हुए बोलीं सीता- पति नहीं हैं, तो क्या मुझे अपमानित किया जाएगा; इरफान ने कहा- अगर गलत कहा... तो फांसी लगा लूंगा

    comedy show banner
    comedy show banner