Jamshedpur News: शहर को जाम मुक्त करने के लिए प्लान तैयार, गूगल मैप से होगा ट्रैफिक कंट्रोल
जमशेदपुर पुलिस ने शहर में जाम से निजात दिलाने के लिए गूगल मैप आधारित ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम शुरू किया है। ट्रैफिक कंट्रोल रूम में एलसीडी स्क्रीन से लाइव ट्रैफिक की निगरानी की जाएगी। रेड जोन दिखने पर पुलिस तुरंत कार्रवाई करेगी। इस तकनीक से नागरिकों को वैकल्पिक मार्ग चुनने में मदद मिलेगी जिससे समय और ईंधन की बचत होगी। पुलिस ट्रैफिक ट्रेंड का विश्लेषण कर दीर्घकालिक योजना बनाएगी।

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर। शहरवासियों को जाम से निजात दिलाने के लिए पुुलिस ने तैयारी शुरू कर दी है। अब गूगल मैप के जरिए चप्पे-चप्पे की निगरानी की जाएगी। इसके लिए ट्रैफिक कंट्रोल रूप में बड़ी सी एलसीडी लगेगी, जो गूगल मैप से कनेक्ट रहेगी। इस पर रेड जोन दिखते ही आवाज निकलेगी।
इसके बाद कंट्राेल रूम में तैनात टेक्नीशियन संबंधित थाना प्रभारी को सूचित करेगा। जो यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए तत्काल कदम उठाएंगे।
सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने बताया कि गूगल मैप पर रेड जोन दिखाई देने का मतलब है कि उस स्थान पर ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी हुई है।
कंट्रोल रूम से इसे लाइव देखा जाएगा और जैसे ही किसी स्थान पर जाम की सूचना मिलेगी, तुरंत संबंधित यातायात थाना प्रभारी और ट्रैफिक पुलिस को सक्रिय कर मौके पर भेजा जाएगा। हालांकि, इसके लिए अलग से कोई टीम नहीं बनाई जाएगी।
यह पहल फिलहाल ट्रायल के तौर पर शुरू की जा रही है, लेकिन सफल रहने पर इसे स्थायी रूप से लागू किया जाएगा। इस तकनीक का एक और लाभ यह होगा कि आम नागरिक भी गूगल मैप के जरिए वैकल्पिक मार्ग का चयन कर सकेंगे, जिससे वे ट्रैफिक से बच सकेंगे। इससे समय की बचत के साथ-साथ ईंधन की भी बचत होगी।
ऐसी रहेगी यातायात पुलिस की तैयारी
इस पहल के तहत ट्रैफिक कंट्रोल रूम में एक बड़ी एलसीडी स्क्रीन लगाई जाएगी, जो गूगल मैप से कनेक्टेड होगी। स्क्रीन पर शहर की सभी सड़कों की लाइव स्थिति देखी जा सकेगी। इस प्रणाली की निगरानी के लिए तकनीकी दक्षता रखने वाले कर्मियों की शिफ्टवार तैनाती की जाएगी।
एलसीडी पर किसी भी क्षेत्र में जाम का संकेत मिलने पर संबंधित अधिकारी को तुरंत सूचना दी जाएगी। बता दें, जुगसलाई, साकची, मानगो चौक, स्टेशन रोड और स्वर्णरेखा लिंक रोड पर प्रतिदिन जाम की समस्या रहती है। खासकर मानगो चौक पर सुबह-शाम भारी जाम की स्थिति रहती है।
स्टेशन रोड पर अवैध रूप से खड़े होने वाले ऑटो जाम के मुख्य कारण हैं। वहीं, स्वर्णरेखा लिंक रोड पर भारी वाहनों की आवाजाही और अवैध पार्किंग के कारण अक्सर लंबा जाम लगता है।
ट्रैफिक ट्रेंड का होगा विश्लेषण
सिटी एसपी ने बताया कि पुलिस अब गूगल मैप की सहायता से यह जानकारी हासिल कर पाएगी कि किस समय कौन सी सड़क पर जाम लगता है। इसके आधार पर ट्रैफिक की नियमित निगरानी की जा सकेगी।
साथ ही, योजना बनाकर जाम की समस्या को नियंत्रित किया जाएगा। संबंधित स्थानों पर सर्वे कर स्थायी समाधान की दिशा में भी कदम उठाए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में ट्रैफिक ट्रेंड का विश्लेषण कर दीर्घकालिक योजना तैयार की जाएगी ताकि जमशेदपुर शहर की यातायात व्यवस्था और अधिक सुदृढ़ की जा सके।
यह भी पढ़ें- दुरंतो एक्सप्रेस हादसे से बाल-बाल बची, रेल लाइन के टुकड़े से टकराई; टूट गया इंजन का कैटल गार्ड
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।