Jharkhand News: जमशेदपुर को मिलेगी बड़ी सौगात, चार करोड़ 48 लाख की लागत से बनेंगे तीन पब्लिक हेल्थ यूनिट
पीएम आयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन योजना के तहत पूर्वी सिंहभूम जिले में तीन पब्लिक हेल्थ यूनिट का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। चार करोड़ 48 लाख की लागत से बनने वाले इस यूनिट में सभी तरह की पैथोलाजी जांच होगी। अभी तक जांच की सुविधा नहीं होने की वजह से मरीजों को जमशेदपुर एमजीएम या फिर सदर अस्पताल आना पड़ता है
जागरण संवाददाता, जमशेदपुर। पीएम आयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन योजना के तहत पूर्वी सिंहभूम जिले में तीन पब्लिक हेल्थ यूनिट का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। चार करोड़ 48 लाख की लागत से बनने वाले इस यूनिट में सभी तरह की पैथोलाजी जांच होगी।
अभी तक जांच की सुविधा नहीं होने की वजह से मरीजों को जमशेदपुर एमजीएम या फिर सदर अस्पताल आना पड़ता है लेकिन अब जल्द ही उनको यह लाभ मिलने जा रहा है। इसका निर्माण पोटका, घाटशिला व बहरागोड़ा सीएचसी-पीएचसी में किया जा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।