बिजली चोरी करने वालों की खैर नहीं... झारखंड के इन शहरों में चली ताबड़तोड़ छापामारी, लाखों रुपये वसूले गए
कोल्हान में बिजली विभाग की ओर से मंगलवार को छापेमारी अभियान चलाया गया। जमशेदपुर एरिया बोर्ड के विद्युत महाप्रबंधक श्रवण कुमार के आदेश के बाद कोल्हान के घाटशिला मानगो जमशेदपुर चाईबासा चक्रधरपुर सरायकेला आदित्यपुर विद्युत डिवीजन में कार्यपालक विद्युत अभियंता के देखरेख में कुल 871 घरों में छापेमारी की गई। इस दौरान 136 लोगों पर बिजली चोरी का मामला विभिन्न थाना में दर्ज कराया गया।
जागरण संवाददाता, जमशेदपुर। कोल्हान में बिजली विभाग की ओर से मंगलवार को छापेमारी अभियान चलाया गया। जमशेदपुर एरिया बोर्ड के विद्युत महाप्रबंधक श्रवण कुमार के आदेश के बाद कोल्हान के घाटशिला, मानगो, जमशेदपुर, चाईबासा, चक्रधरपुर, सरायकेला, आदित्यपुर विद्युत डिवीजन में कार्यपालक विद्युत अभियंता के देखरेख में कुल 871 घरों में छापेमारी की गई।
इस दौरान 136 लोगों पर बिजली चोरी का मामला विभिन्न थाना में दर्ज कराया गया। आरोपितों से 21 लाख 15 हजार 78 रुपये का जुर्माना वसूली गई।
विद्युत महाप्रबंधक ने लोगों से की ये अपील
विद्युत महाप्रबंधक श्रवण कुमार ने बताया कि जमशेदपुर सर्किल के जमशेदपुर, आदित्यपुर, घाटशिला व मानगो डिवीजन में कुल 487 घरों में छापेमारी की गई, जिसमें से 90 लोगों पर विभिन्न थानों में एफआइआर दर्ज कराया गया, जबकि आरोपियों से जुर्माना के तौर पर 16 लाख 15 हजार 327 रुपये वसूले गए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।