Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिजली चोरी करने वालों की खैर नहीं... झारखंड के इन शहरों में चली ताबड़तोड़ छापामारी, लाखों रुपये वसूले गए

    Updated: Wed, 13 Mar 2024 01:59 PM (IST)

    कोल्हान में बिजली विभाग की ओर से मंगलवार को छापेमारी अभियान चलाया गया। जमशेदपुर एरिया बोर्ड के विद्युत महाप्रबंधक श्रवण कुमार के आदेश के बाद कोल्हान के घाटशिला मानगो जमशेदपुर चाईबासा चक्रधरपुर सरायकेला आदित्यपुर विद्युत डिवीजन में कार्यपालक विद्युत अभियंता के देखरेख में कुल 871 घरों में छापेमारी की गई। इस दौरान 136 लोगों पर बिजली चोरी का मामला विभिन्न थाना में दर्ज कराया गया।

    Hero Image
    बिजली चोरी करने वालों की खैर नहीं... झारखंड के इन शहरों में चली ताबड़तोड़ छापामारी

    जागरण संवाददाता, जमशेदपुर। कोल्हान में बिजली विभाग की ओर से मंगलवार को छापेमारी अभियान चलाया गया। जमशेदपुर एरिया बोर्ड के विद्युत महाप्रबंधक श्रवण कुमार के आदेश के बाद कोल्हान के घाटशिला, मानगो, जमशेदपुर, चाईबासा, चक्रधरपुर, सरायकेला, आदित्यपुर विद्युत डिवीजन में कार्यपालक विद्युत अभियंता के देखरेख में कुल 871 घरों में छापेमारी की गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दौरान 136 लोगों पर बिजली चोरी का मामला विभिन्न थाना में दर्ज कराया गया। आरोपितों से 21 लाख 15 हजार 78 रुपये का जुर्माना वसूली गई।

    विद्युत महाप्रबंधक ने लोगों से की ये अपील

    विद्युत महाप्रबंधक श्रवण कुमार ने बताया कि जमशेदपुर सर्किल के जमशेदपुर, आदित्यपुर, घाटशिला व मानगो डिवीजन में कुल 487 घरों में छापेमारी की गई, जिसमें से 90 लोगों पर विभिन्न थानों में एफआइआर दर्ज कराया गया, जबकि आरोपियों से जुर्माना के तौर पर 16 लाख 15 हजार 327 रुपये वसूले गए।

    इसी तरह चाईबासा सर्किल के चाईबासा, चक्रधरपुर, सरायकेला में कुल 384 घरों में छापेमारी हुई, जिसमें से 46 लोगों पर एफआइआर दर्ज कराया गया।

    वहीं, आरोपितों से पांच लाख रुपये जुर्माना वसूले गए। विद्युत महाप्रबंधक श्रवण कुमार ने बताया कि छापेमारी अभियान लगातार जारी रहेगा। उन्होंने लोगों से अपील किया कि बकाया बिजली बिल जल्द से जल्द जमा कर दें ताकि उपभोक्ता कानूनी कार्रवाई से बच सकें।

    ये भी पढे़ं- 

    Train News: खुशखबरी! झारखंड के इस स्टेशन पर रुकेगी दो एक्सप्रेस ट्रेनें, यहां आना-जाना हो जाएगा आसान

    Jharkhand Cabinet Decision: करोड़ों की लागत से यहां बनेगी Four Lane Road, पढे़ं चंपई कैबिनेट के बड़े फैसले