Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यात्रीगण गौर फरमाए! दो मार्च से रात में प्रतिदिन चलेगी टाटानगर-बादामपहाड़ ट्रेन, पढ़ें टाइम टेबल और रूट की पूरी जानकारी

    Updated: Thu, 29 Feb 2024 02:19 PM (IST)

    Indian Railway चक्रधरपुर रेल मंडल के टाटानगर से बादामपहाड़ स्टेशनों के बीच 1 मार्च से नई ट्रेन (नंबर 08153 व 08154) टाटानगर बादाम पहाड़ टाटानगर मेमू ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। इस ट्रेन के चलने से दोनों स्टेशनों के बीच रात में सफ़र करने वाले यात्रियों को सहूलियत होगी। टाटानगर से अयोध्याधाम के लिए आस्था स्पेशल ट्रेन चार मार्च को चलेगी।

    Hero Image
    टाटानगर से अयोध्या के लिए चार को रवाना होगी आस्था स्पेशल ट्रेन।

    जासं, चक्रधरपुर। चक्रधरपुर रेल मंडल के टाटानगर से बादामपहाड़ स्टेशनों के बीच 1 मार्च से नई ट्रेन (नंबर 08153 08154) टाटानगर बादाम पहाड़ टाटानगर मेमू ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। 1 मार्च की सुबह 11:00 बजे को टाटानगर स्टेशन में टाटानगर बादाम पहाड़ टाटानगर मेमू ट्रेन को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया जाएगा। इसके बाद 2 मार्च से ट्रेन नंबर 0815308154 टाटानगर बादामपहाड़ टाटानगर मेमू ट्रेन का परिचालन प्रतिदिन किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रेन का टाइम टेबल

    रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार, ट्रेन नंबर 08153 टाटानगर बादामपहाड़ मेमू टाटानगर स्टेशन से प्रतिदिन शाम 06:00 बजे खुलेगी और बादामपहाड़ स्टेशन रात 09:05 बजे पहुंचेगी।

    जबकि ट्रेन नंबर 08154 बादामपहाड़ टाटानगर मेमू ट्रेन बादामपहाड़ स्टेशन से प्रतिदिन रात 09:15 बजे खुलेगी और टाटानगर स्टेशन रात 11:30 बजे पहुंचेगी।

    चक्रधरपुर रेल मंडल के टाटानगर-बादामपहाड़ स्टेशनों के बीच मेमू ट्रेन रात में टाटानगर से बादामपहाड़ के बीच रोजाना चलेगी। इस ट्रेन के चलने से दोनों स्टेशनों के बीच रात में सफ़र करने वाले यात्रियों को सहूलियत होगी।

    पांच व सात मार्च को रद्द हेगी टाटा-इतवारी टाटा एक्सप्रेस

    दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के नागपुर मंडल में विकासात्मक कार्यों के मद्देनजर रेलवे ने ट्रेन संख्या 18109 टाटानगर-एनएससीबी इतवारी एक्सप्रेस को 5 मार्च और ट्रेन संख्या 18110 एनएससीबी इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस को 7 मार्च को रद्द करने का फैसला लिया है। रेलवे के इस फैसले से रोजाना इस ट्रेन से सफ़र करने वाले गरीब रेल यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।

    इन स्टेशनों में होगा ठहराव

    अप व डाउन में टाटा नगर, हालुदपुकुर, सिधिरसाई हाल्ट, बहालदा रोड, औनलजोरी, गारूमहिसानी, रायरंगपुर, कुलदिहा, छानवा, बादामपहाड़।

    टाटानगर-यशवंतपुर में लगेगा अतिरिक्‍त कोच

    टाटानगर से चलकर यशवंतपुर को जाने वाली 18111 यशवंतपुर साप्ताहिक में गुरुवार को अतिरिक्त कोच लगेगा। यात्रियों की भीड़ व लंबी वेटिंग को देखते हुए रेल प्रशासन ने यह अस्थायी व्यवस्था की है। चक्रधरपुर मंडल रेल मुख्यालय ने बुधवार को इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है।

    टाटानगर से अयोध्याधाम के लिए आस्था स्पेशल ट्रेन

    श्रीराम लला के दर्शन के लिए टाटानगर से अयोध्या धाम के लिए चार मार्च को तीसरी आस्था स्पेशल ट्रेन रवाना होगी। 22 कोच वाली यह ट्रेन सुबह 11 बजकर 50 मिनट पर टाटानगर से रवाना होगी।

    जो चांडिल, पुरुलिया, बोकारो स्टील सिटी, राजाबेड़ा, गोमो, कोडरमा, गया, डेहरी ओन सोन, साहसाराम, पंडित दीन दयाल उपाध्याय, वाराणसी, जौनपुर होते हुए अगली सुबह तीन बजकर 20 मिनट पर अयोध्या धाम पहुंचेगी।

    जबकि वापसी के लिए डाउन ट्रेन छह मार्च की सुबह आठ बजे रवाना होगी और रात 11 बजे टाटानगर पहुंचेगी। रेलवे ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है।

    हर दिन चलेगी टाटा-एर्नाकुलम एक्सप्रेस, यात्रियों को सुविधा

    18189-18190 टाटा-एर्नाकुलम-टाटा एक्सप्रेस अब सप्ताह में दो दिन के बजाए हर दिन चलेगी। दक्षिण पूर्व रेलवे ने आदेश जारी कर दिया है। वर्तमान में 18189 टाटानगर से एर्नाकुलम शनिवार व मंगल को रवाना होती है, जो सात मार्च से हर दिन चलेगी। वहीं, 18190 एर्नाकुलम टाटा एक्सप्रेस जो अब तक मंगलवार और शुक्रवार को चलती थी 10 मार्च को हर दिन चलेगी। एर्नाकुलम एक्सप्रेस पूर्व की तरह 22 कोच के साथ चलेगी।

    यह भी पढ़ें: Jharkhand News : उल्टी हुई और अचानक होश खो दिया... जेल में बंद गैंगस्टर बाबा की संदिग्ध मौत

    यह भी पढ़ें: Traffic Rules Violation: ट्रैफिक नियम तोड़ेंगे आज, छह महीने बाद पहुंचेगा चालान... क्‍यों कार्रवाई करने में हो रही देरी?