Tata Steel : टाटा स्टील के कर्मचारियों ने यूं किया दर्द बयां, साहब! हीट प्लांट में बहुत है गर्मी, और अच्छा जैकेट दीजिए
Tata Steel टाटा स्टील की ज्वाइंट वर्क्स काउंसिल (जेडब्ल्यूसी) की बैठक में कर्मचारियों ने दर्द बयां किया। हीट प्लांट में बहुत गर्मी होती है। ऐसे में इसके जैकेट का क्वालिटी और भी बेहतर होना चाहिए। टीएमएच में दवाओं की कमी है। जानिए कर्मचारियों ने और क्या कहा...

जमशेदपुर : टाटा स्टील के हीट एरिया में कार्यरत सभी कर्मचारियों को जो जैकेट मिलता है उसे और बेहतर किया जाए। टाटा स्टील प्रबंधन और टाटा वर्कर्स यूनियन की संयुक्त कमेटी, ज्वाइंट वर्क्स काउंसिल (जेडब्ल्यूसी) की बैठक में यह मामला उठा। टाटा स्टील के बोर्ड रूम में हुई बैठक में सोमवार शाम जेडब्ल्यूसी की बैठक हुई।
बेहतर जैकेट की मांग, रंग भी बदले जाएं
इसमें सदस्यों ने मांग रखी कि टाटा स्टील के एलडी-1, एलडी-2, एलडी-3, हाट स्ट्रीप मिल के हीट प्लांट में कार्यरत कर्मचारियों को जो जैकेट मिलता है वह सामान्य कर्मचारियों को मिलने वाले जैकेट की तरह ही होता है। हीट प्लांट में कार्यरत कर्मचारियों को मिलने वाला जैकेट अलग हो। इसे पहनने वाले कर्मचारियों को ज्यादा गर्म न लगे, इसकी व्यवस्था हो। इसके अलावा ये जैकेट जल्दी गंदा हो जाता है इसलिए जैकेट ऐसा हो ताकि उसमें गंदा चिपके नहीं। इसके अलावा प्लांट के आधार पर कर्मचारियों के लिए अलग-अलग रंग के जैकेट दिए जाएं।
टीएमएच में दवाओं की कमी का भी मामला उठा
इसके अलावा कुछ सदस्यों ने टीएमएच में दवाओं की कमी का मामला उठाया। कहा कि अस्पताल में कुछ दवाएं नहीं मिलती है, मरीजों को इसके लिए अतिरिक्त चक्कर लगाना पड़ता है। ऐसे में दवाओं के स्टाक की इंवेंट्री बने और उसी के अनुरूप दवा बनाया जाए। वहीं, कुछ सदस्यों ने कहा कि प्रमोशन पाने वाले कर्मचारियों को उक्त पद को लेकर नई जिम्मेदारियां मिलती है इसलिए ऐसे कर्मचारियों को उसी के अनुरूप प्रमोशन से पहले सेफ्टी की ट्रेनिंग दी जाए।
बैठक में कमेटी के चेयरमैन सह टाटा वर्कर्स यूनियन के महासचिव सतीश कुमार सिंह, आर्ब्जवर सह यूनियन के डिप्टी प्रेसिडेंट शैलेश कुमार सिंह, वाइस प्रेसिडेंट (सेफ्टी) संजीव पॉल, वाइस प्रेसिडेंट (एचआरएम) अत्रेयी सन्याल, ग्रुप चीफ आइआर जुबिन पालिया सहित कंपनी के वरीय अधिकारी व यूनियन सदस्य उपस्थित थे।
आरोग्य भवन के अध्यक्ष बने डा. सुधीर
जासं, जमशेदपुर : टाटा स्टील प्रबंधन ने टाटा मेन हास्पिटल के महाप्रबंधक डा. सुधीर राय को तीन कमेटियों में नामित किया है। उन्हें आरोग्य भवन का अध्यक्ष, एडीएमएच अस्ताल का मानद निदेशक व कांतिलाल गांधी मेमोरियल अस्पताल प्रबंधक कमेटी का सचिव बनाया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।