Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टाटा स्टील के 4 सुरक्षा अधिकारियों पर एक्शन, मिला 48 घंटों का अल्टीमेटम; एक गलती पड़ गई भारी

    टाटा स्टील के चार सुरक्षा अधिकारियों पर गाज गिरी है। बताया जा रहा है कि शराब पीकर ड्यूटी पर आने का आरोप साबित हुआ है। प्रबंधन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए दो अधिकारियों को काशन लेटर और दो को चार्जशीट थमा दी है। इन अधिकारियों को 48 घंटे के भीतर जवाब देना होगा। इस कार्रवाई से हड़कंप मच गया है।

    By Arvind Shrivastava Edited By: Mukul Kumar Updated: Wed, 19 Feb 2025 04:08 PM (IST)
    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    जागरण संवाददाता, जमशेदपुर। टाटा स्टील के चार सुरक्षा अधिकारियों को शराब का सेवन कर ड्यूटी पर आना महंगा पड़ गया है।

    प्रबंधन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए चारों अधिकारियों को कॉशन लेटर तथा चार्जशीट थमा दिया है। बताया जा रहा है कि आनेवाले दिनों में इनपर गाज गिरना तय है।

    पिछले माह इन चार अधिकारियों पर शराब का सेवन कर ड्यूटी आने का आरोप लगा था। प्रबंधन को गुप्त सूचना मिली थी कि ये चार सुरक्षा अधिकारी शराब का सेवन कर ड्यूटी पर आये हुए हैं।

    इस सूचना के आधार पर प्रबंधन ने चारों का मेडिकल टेस्ट कराया। बाद में मामले की जांच करने के बाद सोमवार को प्रबंधन ने दो को काशन लेटर तथा अन्य दो सुरक्षा अधिकारियों को चार्जशीट थमा दिया है। इनको 48 घंटे के भीतर जवाब देने को कहा गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टाटा स्टील में चीफ स्तर के कई अधिकारियों का तबादला

    • टाटा स्टील में चीफ स्तर के कई अधिकारियों का तबादला किया गया है। वहीं, कई पदाधिकारियों को नये पद पर पोस्टिंग भी की गयी है।
    • इसके तहत चीफ लीगल काउंसिल रॉ मैटेरियल विकास मित्तल के पदनाम को बदल दिया गया है। इसके तहत इसको चीफ लीगल काउंसिल आइडीटी बनाया गया है।
    • उनके अधीन प्रिंसिपल लीगल काउंसिल कुमार आकर्षण, सीनियर लीगल काउंसिल तनमय चक्रवर्ती, लीगल काउंसिल उमंग अग्रवाल, लीगल काउंसिल सब्यसाची पांडा काम करेंगी।
    • इसी तरह टाटा स्टील के हेड कॉमर्शियल मैकेनिकल सप्लाइ कांट्रैक्ट संग्राम केसारी पांडा को प्रोमोशन दिया गया है। उनको चीफ कॉमर्शियल मैनुफैक्चरिंग के तौर पर प्रोमोशन दिया गया है।
    • वहीं, इंजीनियरिंग व प्रोजेक्ट विभाग में दो अधिकारियों का पदनाम बदल गया है। चीफ इंजीनियरिंग सिविल व लॉजिस्टिक अतिंदा कुमार भट्टाचार्जी का पदनाम बदला गया है, जिनको चीफ डीएंडइ सिविल बनाया गया है।
    • वहीं, चीफ पीएंसी लॉजिस्टिक व इंफ्रास्ट्रक्चर कुलदीप कुमार अरोड़ा को चीफ इएंडपी लॉजिस्टिक्स व इंफ्रास्ट्रक्चर बनाया गया है।
    • वहीं, चीफ इंजीनियरिंग आयरन मेकिंग अरविंद कुमार सिंह को जी ब्लास्ट के रिलाइनिंग के लिए जमशेदपुर भेजा गया है।
    • उनको तीन माह के लिए पदस्थापन किया गया है। ये बदलाव टाटा सटील के एमडी टीवी नरेंद्रन द्वारा किया गया है।

    यश का तूफान, टाटा स्टील के उड़े होश

    स्टूडेंट्स क्रिकेट क्लब ने टाटा स्टील ट्रेनिंग सेंटर को जेएससीए ए डिवीजन लीग में आठ विकेट से करारी शिकस्त दी।

    यश राज (63 रन) की अर्धशतकीय पारी और सुप्रियो चक्रवर्ती (59 रन) के सहयोग से टीम ने आसानी से लक्ष्य का पीछा किया।

    यश राज को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन आफ द मैच चुना गया। को-ऑपरेटिव कॉलेज ग्राउंड में ए डिवीजन क्रिकेट लीग के एक रोमांचक मुकाबले में स्टूडेंट्स क्रिकेट क्लब ने टाटा स्टील ट्रेनिंग सेंटर को आठ विकेट से पराजित कर अपनी बादशाहत कायम की।

    टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टाटा स्टील की टीम 40.4 ओवर में 156 रन पर सिमट गई। सौरभ तिवारी (38 रन) और आदित्य राज (31 रन) ने प्रयास किया, लेकिन स्टूडेंट के गेंदबाजों, विशेषकर दीपक कुमार (चार विकेट) और कृष्ण ओझा (दो विकेट) के सामने टाटा की पारी लड़खड़ा गई।

    दीपक की घातक गेंदबाजी ने टाटा की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी, वहीं कृष्ण ने भी किफायती गेंदबाजी से विपक्षी बल्लेबाजों पर दबाव बनाए रखा।

    जवाब में स्टूडेंट्स ने यश राज और सुप्रियो चक्रवर्ती की शानदार पारियों की बदौलत 33.2 ओवर में ही दो विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

    यश राज ने 90 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 63 रन बनाए, जबकि सुप्रियो ने 60 गेंदों में आठ चौके जड़कर 59 रनों की तूफानी पारी खेली।

    दोनों बल्लेबाजों के बीच रनों की साझेदारी ने टाटा स्टील के गेंदबाजों को बेबस कर दिया। विवेक आनंद ने आठ ओवर में 51 रन देकर दो विकेट लिए, लेकिन अन्य गेंदबाज प्रभावी साबित नहीं हो पाए।

    यह भी पढ़ें-

    टाटा स्टील की सेकेंड इनिंग योजना का लाभ लेंगे 300 अधिकारी, कंपनी को कहेंगे अलविदा

    स्टील डंप के लिए चीन की कसी जाएगी लगाम? वाणिज्य मंत्री कर रहे तैयारी