Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tata Steel Jobs 2024: टाटा स्टील में इस पद पर निकली बहाली, 5 लाख 60 हजार सालाना पैकेज; ऐसे करें आवेदन

    Updated: Wed, 08 May 2024 02:44 PM (IST)

    Tata Steel Jobs 2024 टाटा स्टील कलिंगनगर में जूनियर इंजीनियर के पद पर बहाली निकली है। अभ्यर्थी को डिप्लोमा के बाद तीन साल का अनुभव होना जरूरी है। इस पद के लिए स्टील प्लांट में कार्य अनुभव प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी। कंपनी की ओर से आवेदन की तिथि भी निर्धारित कर दी गई है। अभ्यर्थी आवेदन टाटा स्टील के वेबसाइट के जरिए जमा कर सकेंगे।

    Hero Image
    Tata Steel Jobs 2024: टाटा स्टील में इस पद पर निकली बहाली, 5 लाख 60 हजार सालाना पैकेज (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, जमशेदपुर। Tata Steel Jobs 2024 टाटा स्टील कलिंगनगर के लिए जूनियर इंजीनियर-1 (डी-1 ग्रेड) में बहाली निकाली गयी है। इलेक्ट्रीकल, इलेक्ट्रोनिक्स, इंस्ट्रूमेंटेशन, मेकनिकल, प्रोडक्शन या मेटलर्जीकल इंजीनियरिंग में किसी भी एआइसीटीइ या यूजीसी से मान्यता प्राप्त संस्थानों के अलावा आरडी टाटा टेक्नीकल सेंटर जमशेदपुर या जेएन टाटा टेक्नीकल एजुकेशन सेंटर गोपालपुर सेंटर से इलेक्ट्रोनिक्स, मेटाट्रोनिक्स ब्रांच से पूर्णकालिक तीन वर्षीय डिप्लोमा कोर्स करनेवाले अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभ्यर्थी को डिप्लोमा कोर्स पूरा करने के बाद 1 मई 2024 को अप्रेंटिसशिप अवधि को छोड़कर तीन वर्ष का कार्य अनुभव होना जरूरी है। स्टील प्लांट में कार्य अनुभव वाले को प्राथमिकता दी जाएगी। डिप्लोमा में सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थी के लिए न्यूनतम अंक 55 प्रतिशत तथा एससी-एसटी के लिए 50 प्रतिशत होना जरुरी है, जबकि जन्मतिथि 1 मई 1984 से 1 मई 2006 के पहले होना चाहिए।

    क्या है आवेदन की अंतिम तिथि 

    आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 मई निर्धारित है। अभ्यर्थी टाटा स्टील के इंटरनेट या वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन आवेदन जमा करेंगे। चयन परीक्षा की तिथि दिये गये पोर्टल पर देखते रहने को कहा गया है। लिखित परीक्षा में सफल होने के बाद इंटरव्यू होगा। मेडिकल फीट होने पर अंतिम रूप से चयनित होंगे। चयन में महिला और ओडिशा डोमिसाइल को प्राथमिकता दी जाएगी। टाटा स्टील या समूह के किसी कंपनी में काम कर रहे कर्मचारी को एनओसी लेना होगा।

    ये होगा वेतन 

    चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति डी-1 ग्रेड में 5.6 लाख रुपये वार्षिक सीटीसी के साथ बेसिक सैलरी 17,530 रुपये प्रतिमाह होगा। चार साल या इससे अधिक कार्य अनुभव होने पर नियमानुसार अतिरिक्त लाभ दिया जायेगा।

    ये भी पढ़ें- 

    नोटों के बंडल में कैसे पहुंचा ED का पत्र... बाबूलाल ने चंपई सोरेन को लिखी चिट्ठी, कहा- CM कराएं मामले की CBI जांच

    झारखंड में ED की धड़ाधड़ छापामारी में मिल रहे नोटों के बंडल, अब तक जब्‍त राशि का आंकड़ा 100 करोड़ के पार