Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tata Steel : टीवी नरेंद्रन को 11.72, कौशिक चटर्जी को 10.99 करोड़ सालाना वेतन

    By Rakesh RanjanEdited By:
    Updated: Fri, 31 Jul 2020 10:29 AM (IST)

    टाटा स्‍टील ने 1067548 लाख रुपये वित्तीय वर्ष 2019-20 में कर्मचारियों के वेतन मद में खर्च किए। 32364 कर्मचारी 31 मार्च 2020 तक कंपनी के पे-रोल में कार्यरत हैं।

    Tata Steel : टीवी नरेंद्रन को 11.72, कौशिक चटर्जी को 10.99 करोड़ सालाना वेतन

    जमशेदपुर,जासं। टाटा स्टील के सीईओ सह एमडी टीवी नरेंद्रन और कार्यकारी निदेशक सह चीफ फायनांशियल ऑफिसर कौशिक चटर्जी के वेतन में बढ़ोतरी हुई है। एमडी को 11.72 करोड़ (0.06 प्रतिशत) जबकि कौशिक को 10.99 करोड़ रुपये (5.28 प्रतिशत) की बढ़ोतरी का प्रस्ताव किया गया है। टाटा स्टील ने बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज को दिए अपनी वार्षिक रिपोर्ट में इसका उल्लेख किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टीवी नरेंद्रन को बीते वित्तीय वर्ष 11.22 करोड़ रुपये जबकि कौशिक को 10.24 करोड़ रुपये का वार्षिक वेतन मिलता था। जबकि 2018-19 में एमडी के वेतन में 19.06 प्रतिशत और कौशिक चटर्जी के वेतन में 18.42 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई थी। लेकिन कोरोना वायरस के कारण दोनों अधिकारियों के वेतन बढ़ोतरी में कमी आई है। नए आंकड़ों के तहत एमडी के वेतन में लगभग 50 लाख रुपये जबकि कौशिक चटर्जी के वेतन में लगभग 75 लाख रुपये की बढ़ोतरी हो रही है। हालांकि, दोनों अधिकारी विभिन्न कंपनियों के बोर्ड में शामिल हैं लेकिन बोर्ड मीटिंग में किसी भी सीटिंग चार्ज के रूप में कोई भी पारिश्रमिक वे नहीं लेते हैं।

    टॉप के किस अधिकारी को मिलेंगे कितना वेतन 

    नाम                                     पूर्व में -वर्तमान में

    सुरेश दत्त त्रिपाठी, वीपी एचआर : 4.86-5.11

    संजीव पॉल, वीपी सेफ्टी : 3.34-3.46

    सुधांशु पाठक, वीपी एसएम : 2.82-3.25

    राजीव कुमार, वीपी केपीओ : 2.69-3.25

    दिब्येंदु बोस, वीपी सप्लाई चेन : 2.94-3.22

    राजेश रंजन झा, वीपी इंजीनियरिंग एंड प्रोजेक्ट : 2.85-3.09

    नोट: राशि करोड़ में