Tata Motors Hospital OPD में कौन-कौन चिकित्सक आज हैं तैनात, जानिए
Tata Motors Hospital Jamshedpur OPD Doctors LIst शनिवार को जहां एक पाली में ओपीडी रहता है। वहीं रविवार को पूरी तरह बंद रहता है। ड्यूटी में अनुपस्थित रहने वाले चिकित्सकों के नामों की सूची भी प्रकाशित की जाती है।
जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : टाटा मोटर्स अस्पताल के ओपीडी में हरेक दिन अलग-अलग डॉक्टर अपनी सेवा देते हैं। यहां टाटा मोटर्स के अलावे अनुषंगी इकाइयों के कर्मचारी व उनके परिजन भी प्राइवेट से डॉक्टर का नंबर लेकर मरीज को दिखाते हैं। इसके लिए ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों तरह की व्यवस्था है। सुबह पाली में चिकित्सक सुबह आठ बजे से दोपहर एक बजे व दो से सायं पाचं बजे तक ओपीडी में बैठते हैं।
शनिवार को ओपीडी में बैठते हैं ये चिकित्सक
शनिवार को एक पाली में ही ओपीडी खुला रहता है। सुबह आठ से दोपहर एक बजे तक ही डॉक्टर मरीजों को देखते हैं। इस दिन दूसरी पाली में ओपीडी नहीं खुला रहताा है।
स्त्री रोग डा: प्रियंक कुमार
मेडिकल: डा.एसएल श्रीवास्तव, आरके ठाकुर, आरके मेहता, एसी सेनगुप्ता, कुंदन कुमार व डा. आदिश रशीद
शिशु रोग डा. राजीव शरण, प्रिया अमिताभ व डा. कुमार
ऑर्थोपेडिक्स डा.सुदर्शन पवन
त्वचा रोग कोई नहीं
इएनटी डा.एस रस्तोगी व डा.संतोष कुमार
सर्जिकल डा. प्रसन्ना डोरा व डा.एके उपाध्याय
आंख डा. राजन वर्मा
मनोविज्ञानिक डा.सुदेशना दास
डायट क्लिनिक डा. प्रतिभा सोनी
मनोरोगी डा. अर्निबन बासु व डा. ए. भट्टाचार्य
ड्यूटी चार्ट मेें दिखता है नाम
ओपीडी ड्यूटी में रहने वाले चिकित्सकों के चार्ट में डॉक्टर कक्ष के सामने लिखा रहता है। वहां क्रमबद्ध तरीके से मरीज डॉक्टर को दिखाने जाते हैं। ड्यूटी में अनुपस्थित रहने वाले चिकित्सकों के नामों की सूची भी प्रकाशित की जाती है। शनिवार को जहां एक पाली में ओपीडी रहता है। वहीं रविवार को पूरी तरह बंद रहता है। ड्यूटी में अनुपस्थित रहने वाले चिकित्सकों के नामों की सूची भी प्रकाशित की जाती है। रविवार को 24 घंटे आकस्मिक सेवा बहाल रहती है। इमरजेंसी में डॉक्टर को कॉल करके बुलाया जाता है। इस दिन चारों पाली में डॉक्टर व नर्स मौजूद रहते हैं।