Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Indian Railways : रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर, सात जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का विस्तार, ये रही सूची

    By Rakesh RanjanEdited By:
    Updated: Thu, 18 Mar 2021 11:53 AM (IST)

    Indian Railways. रेलवे प्रबंधन कोविड 19 की वर्तमान स्थिति को देखते हुए तीन-तीन माह में समीक्षा करते हुए ट्रेनों के परिचालन को बढ़ा रहा है। इसी क्रम में दक्षिण- पूर्व रेलवे ने सात जोड़ी ट्रेनों को विस्तार जून माह तक किया है। ये रही ट्रेनों की सूची।

    Hero Image
    दक्षिण- पूर्व रेलवे ने सात जोड़ी ट्रेनों को विस्तार जून माह तक किया है।

    जमशेदपुर, जासं। Indian Railways कोविड को लेकर अनलॉक के बाद तेजी से ट्रेनों में यात्रियों की संख्या बढ़ती जा रही है। ऐसे में रेलवे प्रबंधन कोविड 19 की वर्तमान स्थिति को देखते हुए तीन-तीन माह में समीक्षा करते हुए ट्रेनों के परिचालन को बढ़ा रहा है। इसी क्रम में दक्षिण- पूर्व रेलवे ने सात जोड़ी ट्रेनों को विस्तार जून माह तक किया है। ये रही विस्तार की गई ट्रेनों की सूची।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
    • 08305 हावडा संबलपुर स्पेशल ट्रेन हावड़ा से हर शनिवार को चलेगी। अब इस ट्रेन का विस्तार 26 जून तक किया गया है।
    • 08306 संबलपुर से हावड़ा के बीच चलने वाले स्पेशल ट्रेन जो प्रत्येक शुक्रवार को संबलपुर से रवाना होती है इसका विस्तार 25 जून तक किया गया है।
    • 02102 हावडा लोकमान्य तिलक टर्मिनल स्पेशल ट्रेन हो प्रत्येक रविवार व गुरुवार को हावड़ा से मुंबई के लिए रवाना होती है। इसका विस्तार एक जुलाई तक के लिए किया गया है।
    • 02101 लोकमान्य तिलक टमिनल से हावड़ा के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन जो लोकमान्य तिलक टर्मिनल से हर शुक्रवार से मंगलवार को रवाना होती है। इस ट्रेन का विस्तार 29 जून तक के लिए किया गया है।
    • -02819 भुवनेश्वर से चलकर आनंद विहार को जाने वाली स्पेशल ट्रेन हर बुधवार व रविवार को भुवनेश्वर से रवाना होती है। इस ट्रेन का विस्तार 30 जून तक के लिए किया गया है।
    • 02820 आनंद विहार से चलकर भुवनेश्वर को जाने वाली स्पेशल ट्रेन आनंद विहार से शुक्रवार व मंगलवार को रवाना होती है। इस ट्रेन का विस्तार दो जुलाई तक के लिए किया गया है।
    • 08311 संबलरपुर से मंडुआडीह के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन प्रत्येक बुधवार व रविवार को संबलपुर से रवाना होती है। इस ट्रेन को 30 जून तक के लिए विस्तार दिया गया है।
    • 08312 मंडुआडीह से संबलपुर के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन प्रत्येक गुरुवार व सोमवार को मंडुआडीह से रवाना होती है। इस ट्रेन का विस्तार एक जुलाई तक के लिए कियाग या है।
    • 08449 पुरी से पटना के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन प्रत्येक सोमवार को पुरी से रवाना होती है। अब इस ट्रेन का विस्तार 28 जून तक के लिए किया गया है।
    • 08450 पटना से पुरी जाने वाली स्पेशल ट्रेन जो हर बुधवार को पटना से रवाना होेती थी। इस ट्रेन का विस्तार 30 जून तक के लिए किया गया है।
    • 08419 पुरी जयनगर के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन हर गुरुवार को पुरी से रवाना होती थी। इस ट्रेन का विस्तार 24 जून तक के लिए किया गया है।
    • 08420 जयनगर से पुरी के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन प्रत्येक शनिवार को जयनगर से रवाना होती थी। इस ट्रेन का विस्तार 26 जून तक के लिए किया गया है।
    • 08477 पुरी से चलकर योग नगरी ऋषिकेश को जाने वाली स्पेशल ट्रेन पुरी से हर दिन चलती है। इस ट्रेन का विस्तार 30 जून तक के लिए किया गया है।
    • 08478 योग नगरी ऋषिकेश से पुरी को जाने वाली दैनिक स्पेशल ट्रेन का विस्तार अब तीन जुलाई तक के लिए किया गया है।