Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    झारखंड के लोगों के लिए खुशखबरी! साउथ बिहार एक्सप्रेस का बढ़ा विस्तार, अब इस स्टेशन तक जाएगी यह ट्रेन

    दुर्ग से चलकर राजेंद्रनगर बिहार तक जाने वाली 13287-13288 साउथ बिहार एक्सप्रेस अब आरा तक चलेगी। रेल मंत्रालय ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। उम्मीद की जा रही है कि 19 फरवरी से विस्तारित रूट पर साउथ बिहार चलेगी। रेल मंत्रालय ने शुक्रवार को इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। यह ट्रेन पहले दुर्ग से भाया टाटानगर होते हुए राजेंद्र नगर तक जाती थी।

    By Nirmal Prasad Edited By: Shashank ShekharUpdated: Sat, 10 Feb 2024 01:42 PM (IST)
    Hero Image
    झारखंड के लोगों के लिए खुशखबरी! साउथ बिहार एक्सप्रेस का बढ़ा विस्तार, अब इस स्टेशन तक जाएगी यह ट्रेन

    जागरण संवाददाता, जमशेदपुर। दुर्ग से चलकर राजेंद्रनगर, बिहार तक जाने वाली 13287-13288 साउथ बिहार एक्सप्रेस अब आरा तक चलेगी। रेल मंत्रालय ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। उम्मीद की जा रही है कि 19 फरवरी से विस्तारित रूट पर साउथ बिहार चलेगी। रेल मंत्रालय ने शुक्रवार को इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साउथ बिहार एक्सप्रेस अब तक दुर्ग से भाया टाटानगर होते हुए राजेंद्र नगर तक जाती थी, लेकिन नए आदेश के तहत यह पटना, दानापुर, बिहटा में ठहराव के बाद आरा पहुंचेंगी। आदेश के तहत 13288 आरा-राजेंद्रनगर दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस शाम छह बजकर 45 मिनट पर रवाना होगी, जो शाम सात बजकर एक मिनट बिहटा, साढ़े सात बजे दानापुर, आठ बजकर पांच मिनट पर पटना और आठ बजकर 25 मिनट पर राजेंद्र नगर पहुंचेगी।

    वहीं, डाउन ट्रेन सुबह छह बजकर 45 मिनट पर राजेंद्र नगर, सात बजे पटना, सात बजकर 23 मिनट पर दानापुर, सात बजकर 44 मिनट पर बिहटा व साढ़े आठ बजे बिहटा पहुंचेगी। वर्तमान में 18183 दानापुर एक्सप्रेस ही आरा तक संचालित है।

    टाटानगर को जल्द मिलेगी जयनगर व जयपुर के लिए ट्रेन

    दैनिक जागरण से बात करते हुए सांसद विद्युत वरण महतो ने बताया कि साउथ बिहार को आरा तक विस्तार देने के लिए मैंने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मांग की थी। विस्तारीकरण का आदेश जारी होने से क्षेत्र की जनता को लाभ मिलेगा।

    मैंने टाटानगर से दरभंगा के जयनगर तक सीधी ट्रेन, शालीमार-अजमेर शरीफ को विस्तार देकर जयपुर तक बढ़ाने और एर्नाकुलम एक्सप्रेस का फेरा छह दिन करने की मांग रेल मंत्री से की है।

    उन्होंने आश्वासन दिया है कि रैक की उपलब्धता और रूट तय होने के बाद आदेश जारी किया जाएगा। सांसद ने कहा कि क्षेत्र की जनता की सुविधा के लिए हर क्षेत्र में ट्रेन सुविधा शुरू करने की व्यवस्था मैं कर रहा हूं।

    ये भी पढ़ें: Hemant Soren: हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि को लगा बड़ा झटका, हाईकोर्ट ने इस मामले में जमानत याचिका की खारिज

    ये भी पढ़ें: JEE Main को लेकर आया बड़ा अपडेट! इस दिन जारी होगा रिजल्ट, इस तरह से देख सकेंगे अपना परिणाम