Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    JEE Main को लेकर आया बड़ा अपडेट! इस दिन जारी होगा रिजल्ट, इस तरह से देख सकेंगे अपना परिणाम

    JEE Main Result जेईई मेन के प्रथम सत्र का परिणाम जारी की तिथि जारी कर दिया गया है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने परिणाम की संभावित तिथि जारी की है। छात्र जेईई मेन की आधिकारिक वेबसाइट जेईईमेन डॉट एनटीए डॉट एसी डॉट इन और एनटीए डॉट एसी डॉट इन पर परिणाम देख सकेंगे। प्रथम सत्र की परीक्षा पिछले माह 27 जनवरी से एक फरवरी तक आयोजित की गई थी।

    By ashish singh Edited By: Shashank ShekharUpdated: Sat, 10 Feb 2024 11:55 AM (IST)
    Hero Image
    JEE Main को लेकर आया बड़ा अपडेट! इस दिन जारी होगा रिजल्ट

    जागरण संवाददाता, धनबाद। जेईई मेन के प्रथम सत्र का परिणाम 12 फरवरी को जारी होगा। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने परिणाम की संभावित तिथि जारी की है। छात्र जेईई मेन की आधिकारिक वेबसाइट जेईई मेन डॉट एनटीए डॉट एसी डॉट इन और एनटीए डॉट एसी डॉट इन पर परिणाम देख सकेंगे। प्रथम सत्र की परीक्षा पिछले माह 27 जनवरी से एक फरवरी तक आयोजित की गई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धनबाद से इस परीक्षा में 1400 छात्र शामिल हुए थे। एनटीए के सिटी कोआर्डिनेटर आशुतोष कुमार ने बताया कि जेईई मेन-2024 के प्रथम सत्र परिणाम 12 फरवरी को संभावित है। दूसरे सत्र के लिए रजिस्ट्रेशन जारी है और दो मार्च तक जारी रहेगी। दूसरे सत्र का परिणाम 25 अप्रैल को जारी होगा। इसके जरिए एनआइटी, ट्रिपल आइटी और अन्य केंद्रीय वित्त पोषित तकनीकी संस्थानों में स्नातक इंजीनियरिंग कार्यक्रमों (बीई-बीटेक) में प्रवेश लिया जाता है।

    डेढ़ लाख छात्र JEE एडवांस्ड में होंगे शामिल

    जेईई मेन में सफल होने वाले डेढ़ लाख छात्र एडवांस्ड में शामिल होंगे। एडवांस्ड में सफल छात्र आइआइटी में प्रवेश के योग्य होंगे। दोनों सत्र में बेस्ट स्कोर लाने वाले छात्र जेईई एडवांस्ड की परीक्षा देंगे। एडवांस्ड में सफल अभ्यर्थियों को आइआइटी-आइएसएम धनबाद समेत देश की 23 आइआइटी में प्रवेश मिलेगा। एनटीए ने परिणाम से पूर्व आंसर की भी जारी किया है। हालांकि, इसे लेकर छात्रों के बीच ऊहापोह की स्थिति बनी हुई है।

    यहां बता दें के जेईई मेन का दूसरा सत्र चार अप्रैल से शुरू होगा। इसमें असमिया, बंगाली, अंग्रेजी, गुजराती, हिंदी, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू सहित 13 भाषाओं में परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षा दो पालियों में कंप्यूटर आधारित मोड में होगी। सुबह नौ और दोपहर तीन से छह बजे तक पेपर होंगे।

    ये भी पढ़ें: Hemant Soren: हेमंत सोरेन की बढ़ सकती है मुश्किलें, पूर्व CM के करीबी ने ED के सामने किए हस्ताक्षर; जल्द खुलेगा राज!

    ये भी पढ़ें: JSSC Paper Leak Case: छात्रों के समर्थन में उतरी झारखंड की ये पार्टी, सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा; कर दी ये मांग