Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    TMC नेता धनंजय चौबे की हत्‍या: उज्‍जैन से पुलिस ने की एक और शूटर की गिरफ्तारी, बिहार से है खास कनेक्‍शन

    By Jagran NewsEdited By: Arijita Sen
    Updated: Mon, 31 Jul 2023 05:12 PM (IST)

    पिछले 22 जून को शाम के समय आद्रा थाना क्षेत्र के पुरातन बाजार राम मंदिर के पास तृणमूल कांग्रेस के कार्यालय में टीएमसी नेता धनंजय चौबे की गोली मारकर हत ...और पढ़ें

    Hero Image
    टीएमसी नेता धनंजय चौबे की हत्या मामले में एक शूटर गिरफ्तार।

    जागरण संवाददाता, पुरुलिया/जमशेदपुर। बंगाल के टीएमसी नेता धनंजय चौबे की हत्या मामले में एक शूटर उज्जैन (मध्य प्रदेश) से धराया है। तृणमूल कांग्रेस के आद्रा नगर कमेटी अध्यक्ष धनंजय चौबे की 22 जून को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुरुलिया जिला पुलिस की स्पेशल जांच टीम ने आरोपित को गिरफ्तार किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मध्‍य प्रदेश से पकड़ा गया अवधेश पांडे

    पुरुलिया जिला के एसपी अभिजीत बनर्जी ने बताया कि पुरुलिया जिला पुलिस की एसआईटी की एक टीम ने दो दिन पहले मध्य प्रदेश के उज्जैन में छापामारी करके मध्य प्रदेश पुलिस की सहायता से आरोपित शूटर अवधेश पांडे को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अवधेश पांडे बिहार के गोपालगंज जिला के डीह बगीहा गांव का निवासी है।

    22 जून को गोली मारकर की थी हत्‍या

    पिछले 22 जून को शाम के समय आद्रा थाना क्षेत्र के पुरातन बाजार राम मंदिर के पास तृणमूल कांग्रेस के कार्यालय में टीएमसी नेता धनंजय चौबे की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। सीसीटीवी फुटेज में कुल तीन शूटर देखे गए थे।

    इसके बाद अब तक आद्रा निवासी अरशद हुसैन व मोहम्मद जमाल (इस हत्याकांड का मास्टरमाइंड) तथा बिहार जमुई के रहने वाले कुख्यात अपराधी आरजू मालिक, बिहार में गोपालगंज जिले के डीह बगीहा निवासी रत्नेश पांडे को गिरफ्तार किया जा चुका है।

    एक अन्‍य शूटर की तलाश अब भी जारी

    पुलिस के अनुसार, धनंजय चौबे पर अवधेश पांडे ने ही ताबड़तोड़ फायरिंग की थी। इस हत्याकांड के बाद अवधेश पांडे मध्य प्रदेश के उज्जैन में एक कारखाने में काम कर रहा था। पुरुलिया जिला पुलिस की एसआईटी ने अवधेश को वहां से गिरफ्तार करके उज्जैन की अदालत में हाजिर किया।

    वहां से ट्रांजिट रिमांड में लेकर उसे पुरुलिया लाया गया है। उसको रघुनाथपुर अदालत में पुलिस ने हाजिर किया तो न्यायाधीश ने उसको जेल हिरासत में भेजने का आदेश दिया है। इस मामले में पुलिस को एक अन्य शूटर की तलाश है।