तृणमूल कांग्रेस नेता हत्याकांड: बिहार से दो आरोपी गिरफ्तार, धनंजय चौबे पर चलाई थीं नौ गोलियां
पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के नेता धनंजय चौबे की 22 जून को गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई। चौबे हत्याकांड में आरोपी कटेया के युवक को पुलिस ने ...और पढ़ें

संवाद सूत्र,कटेया (गोपालगंज): पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिला के अद्रा थाना क्षेत्र में तृणमूल कांग्रेस के नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस मामले में पश्चिम बंगाल पुलिस ने मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले से गोपालगंज थाना क्षेत्र कटेया निवासी दूसरे आरोपी को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान कटेया थाना क्षेत्र के डीह बगही गांव निवासी अवधेश पांडेय के रूप में की गई है। बताया गया है कि पश्चिम बंगाल राज्य के पुरुलिया जिला अंतर्गत अद्रा थाना क्षेत्र के अरटा निवासी तृणमूल कांग्रेस के नेता सह रेलवे के बड़े ठेकेदार धनंजय चौबे की 22 जून को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
दो गिरफ्तार बिहार और दो पश्चिम बंगाल से हुईं
धनंजय चौबे को नौ गोलियां मारी गई थीं। वहीं उनके सुरक्षा गार्ड शेखर दास दो गोली लगने से घायल हो गए थे। उनका अभी इलाज चल रहा है। अज्ञात बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने इस वारदात को अंजाम दिया था। इस मामले में पश्चिम बंगाल के अद्रा से दो और बिहार के जमुई से एक आरोपी को गिरफ्तार किया जा चुका है। चौथी गिरफ्तार गोपालगंज के कटेया से हुई थी।
20 जुलाई को कटेया थाना क्षेत्र के डीह बगही निवासी अमरेंद्र पांडेय के पुत्र रत्नेश पांडेय को कटेया पुलिस ने गिरफ्तार कर पश्चिम बंगाल पुलिस को सौंप दिया था। उसके पास से घटना के समय उपयोग में लाया गया कपड़ा और एक मोबाइल भी बरामद किया।
अब हत्याकांड के पांचवें आरोपित कटेया थाना क्षेत्र के डीह बगही निवासी गेंदा पांडेय के पुत्र अवधेश पांडेय को गुरुवार रात मध्य प्रदेश के शाजापुर से गिरफ्तार कर लिया गया। बताया गया कि आरोपी नर्मदा पाइप लाइन प्रोजेक्ट के तहत हो रहे काम में मजदूर बनकर तीन दिन से रुका हुआ था।
कटेया पुलिस ने मामले जताई अनभिज्ञता
शाजापुर एसपी यशपाल सिंह राजपूत ने अवधेश पांडेय की गिरफ्तारी की पुष्टि की है। इस संबंध में कटेया थानाध्यक्ष छोटन कुमार ने बताया कि अवधेश पांडेय की तलाश बंगाल पुलिस को थी। वह वांटेड था। उसके गिरफ्तार होने की कोई सूचना नहीं मिली है।
तृणमूल कांग्रेस नेता हत्याकांड में गिरफ्तार कटेया थाना क्षेत्र के डीह बगही निवासी रत्नेश पांडेय एवं अवधेश पांडेय का कटेया थाने में कोई आपराधिक इतिहास नहीं है। यानी ये दोनों दूसरे राज्य में हत्याकांड में संलिप्त, जबकि अपने घर में पाक-साफ है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।